रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 रोस्टर बाइक भारत में नई एडिशन के साथ लॉन्च की गई है
जिसकी कीमत 2.39 लाख रूपये से शुरू होती है
कीमत
इस बाइक में 452.cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर शेरपा इंजन दिया है जो 40.02 PS की पावर और 40 NM की टॉर्क जनरेट करता है
इंजन
इस बाइक मैं आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स जो स्लीप एंड एसिस्ट क्लच के साथ आता है
ट्रांसमिशन
इस बाइक मैं पूरी तरह एलइडी लाइट 4-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल स्मार्ट कनेक्टिविटी गूगल मैप म्यूजिक कंट्रोल्स दो राइड मोड्स (ईको और पावर) यूएसबी जैसे और कहीं फीचर्स इसमें मिलेंगे
फीचर्स
इस बाइक मैं आपको फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर मैं लिंक टाइप मोनो शॉक सस्पेंशन दिए हैं इसके साथ 17 इंच एलॉय व्हील्स
सस्पेंशन
इस बाइक मैं आगे की 310 mm मे डिस्क ब्रेक और पीछे की ओर 270mm के डिस्क ब्रेक जो की ड्यूल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड वेरिएंट शामिल है
ब्रेक्स
इस बाइक में 5 कलर कांबिनेशन मिलते हैं जो ब्रावा ब्लू , येलो रिबन, गोल्ड डीप, प्लेया ब्लैक,और स्मोकी, ये 5 कलर इसमें दिए गए हैं
कलर्स
इस न्यू Royal Enfield guerrilla 450 का मुकाबला Harley Davidson X440 से Hero mavrick 440 और Husqvarna 401 से देखने को मिलने वाला है
कंपैरिजन