Mercedes Benz EQS SUV भारत में 16 सितंबर को लॉन्च होने जा रही है

भारत में Mercedes Benz EQS SUV ये एक ही electric कार है

इसमें 118Kwh की लिथियम आयन बैट्री दी गई है

जो की सिंगल चार्ज में 643 km तक रेंज देने में सक्षम होने वाली है

कंपनी दावा कर रही है कि ये कार 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 4.7 सेकंड में पकड़ लेती है

इस नई Mercedes Benz EQS SUV टॉप स्पीड 210 kph होने वाली है

इसमें आपको LED हेडलैंप्स ,LED लाइट स्ट्रिप लाइट स्ट्रिप LED लाइट बार, LED तैल लाइट्स , मल्टीपल एंबिएंट लाइटिंग जैसे और फीचर्स देने वाले।

इस नई Mercedes Benz EQS SUV मैं MBUX हाइपरस्क्रीन सिंगल पैनल मिलने वाला है जो की इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ड्राइवर डिस्प्ले से जोड़ा जाएगा

इस मैं आपको तीन वेरिएंट दिए हैं जो EQS 450+(RWD),EQS 450 4Matic (AWD), EQS 580 4Matic (AWD) जिसमे 536bhp पॉवर और 858 nm का टॉर्क मिलता है

भारत मैं इस नई Mercedes Benz EQS SUV की एक्स शोरूम कीमत 2 करोड़ से लेकर 2.24 करोड़ रुपये तक जाती है