क्या है इस बाइक के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
BMW R1300 GSA एडवांस्ड वर्जन जोड़ा जाएगा जो की R1300 GS प्लेटफार्म पर आधारित ही होगा
इस BMW R1300 GSA बाइक मैं 1,300cc एयर कूल्ड लिक्विड कोल्ड पावरफुल इंजन का इस्तेमाल हुआ है जो 7,750rpm पर 143bhp पॉवर देता है और 6,500 rpm पर 149nm टॉर्क जनरेट करता है
इंजन
इस BMW R1300 GSA बाइक 6- स्पीड गियरबॉक्स दिया है जो ऑटोमेटेड शिफ्ट असिस्टेड क्लक इस्तेमाल से लेंस है
गियरबॉक्स
ये BMW R1300 GSA बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 21 kmpl माइलेज देती है जिसकी फ्यूल टैंक 19-लीटर की मौजूद है
माइलेज
इस बाइक मैं फीचर्स में हिल हॉल असिस्टेंट, रीडिंग मोड्स, ट्रेक्शन कंट्रोल, एडजेस्टेबल की स्क्रीन, जीपीएस ट्रैकर, सेंट्रल लॉकिंग, मल्टी हिल्स स्टार्ट कंट्रोल और कहीं फीचर्स इसमें दिए हैं
फीचर्स
इस बाइक मैं आगे की ओर LED हेडलाइट, पीछे की और भी LED टेल लाइट, LED टर्न इंडिकेटर, डीआरएल TFT 10.25 इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,और अन्य फीचर्स इसमें दिए हैं
एक्सटीरियर फीचर्स
इस बाइक मैं आगे और पीछे की ओर रियल फ्री लोड एडजेस्टेबल सस्पेंशन आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक और ड्यूल एबीएस और स्पोक अलॉय व्हील्स दी है
स्पेसिफिकेशन
ये बाइक की टॉप स्पीड 225 kmph है जो 0 से 100 की स्पीड केवल 0.8 सेकंड में ले लेती है
टॉप स्पीड
इस बाइक मैं चार कलर दिया है रेसिंग ब्लू मैटेलिक, लाइट व्हाइट, ऑरेलियस ग्रीन मैटेलिक, ब्लैक स्टॉर्म मैटेलिक यह चार कलर इसमें दिए हैं
कलर्स
इस BMW R1300 GSA बाइक कीमत भारत मैं 20.95 लाख से शुरू होती है
कीमत