क्या खास होने वाला है इस नई ola Roadster मैं जानेंगे
Ola Electric bike Roadster बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है जिसका टीचर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ला डाला है
Ola Electric bike Roadster मैं तीन रीडिंग मोड दिए हैं एक नॉर्मल और हाइपर यह तीन मोड दिए हैं
इस नई Ola Electric bike Roadster की टॉप स्पीड 126 किमी/ घंटा बताइए और 0-40 किमी/घंटा स्पीड केवल 2. 2 सेकंड में लेती है
इस नई Roadster बाइक मैं 7-इंच TFT टच स्क्रीन डिस्प्ले ऑटो हिल होल्ड, क्रूट्रीम वॉयस असिस्टेंस, पार्किंग असिस्ट, ग्रुप नेवीगेशन प्रोजेक्टर एलइडी हेडलैंप डायमंड कट अलॉय व्हील्स फीचर्स होने वाले
वहीं इसमें सेफ्टी के लिए कॉर्निंरिंग ABS, फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक और सस्पेंशन के लिए मोनोशॉक ओ पेंशन दिया है वहीं इसकी बैटरी IP67 रेटिंग के साथ दी है
इस Ola Electric bike Roadster बाइक मैं 6 kWh बैटरी दी गई है जिसकी रेंज 248 किलोमीटर बताई जा रही है
इस नई Ola Electric bike Roadster बाइक की भारत मैं कीमत लगभग ₹ 1,39,999 लाख रूपये एक्स शोरूम हो सकती है
वही इस नई Ola Electric bike Roadster बाइक डिलीवरी मार्च 2025 से शुरू की जाएगी