जाने क्या है नई Toyota HyRyder के फीचर्स और इंजन

भारत मैं पेट्रोल और सीएनजी बाद आप हाइब्रिड का भी चलन बढ़ने लगा है

इंजन

इस कंपैक्ट SUV मैं दो पेट्रोल इंजन के विकल्प दिए हैं जिसमें 1.5- लीटर मिले हाइब्रिड इंजन और 1.5- लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन शामिल है

इलेक्ट्रिक इंजन

ये SUV पूरी तरह इलेक्ट्रिक पॉवर ट्रेन पर भी चलने में सक्षम है

पॉवर

इसमें माइल्ड हाइब्रिड इंजन  103 bhp पावर जनरेट करता है जबकि स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन 116bhp की पॉवर जेनरेट करता है

ऑल व्हील ड्राइव

कंपनी इस SUV मैं फ्रंट व्हील ड्राइव  और ऑल व्हील ड्राइव दोनों के विकल्प मौजूद है

माइलेज

इस suv मैं स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट में 27.97kmpl माइलेज देती है वही माइल्ड हाइब्रिड इंजन में 26.6 kmpl माइलेज देती है

फीचर्स

इस नई suv मैं 9-इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और वेंटीलेटेड फ्रंट सीट , स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, एंबिएंस लाइटिंग, पैडल शिफ्टर्स, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए हैं

सेफ्टी फीचर्स

इस suv मैं 6 एयरबैग ABS, EBD, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑल  व्हील डिस ब्रेक और 360 - डिग्री कैमरा , चाइल्ड सेफ्टी जैसे फीचर्स इसमें दिए गए हैं

बैटरी

इस नई suv मैं हाइब्रिड सिस्टम दिया है जिसका मतलब इसमें बैटरी का भी विकल्प दिया है इसमें 8 साल की बैटरी स्टैंडर्ड वारंटी दी गई है

कीमत

इस नई Toyota HyRyder  की एक्स शोरूम कीमत 10.86 लाख रुपए से शुरू होकर 20 लाख रूपए तक जाती है