TVS Raider iGO: टीवीएस मोटर ने की नई बाइक लॉन्च !

By mayur dodke

Updated on:

Follow Us
TVS Raider iGO

TVS Raider iGO: भारत की जाने वाली टू व्हीलर निर्माता कंपनी TVS मोटर्स ने अपनी सेगमेंट की सबसे ज्यादा पॉपुलर से ज्यादा सेलिंग बाइक TVS Raider का नया वेरिएंट iGO को भारतीय मार्केट में मैं कलर और नए फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है इसमें आपको नया कलर ऑप्शन और नये रेड एलॉय व्हील्स देखने को मिलने वाले हैं टीवीएस में यह दावा किया है कि रेडर भारत में सबसे ज्यादा 125 सीसी बाइक बेचे जाने वाली इस साल की सबसे बेहतरीन बाइक साबित होती है इस नई TVS Raider नई एक्स शोरूम कीमत 98,389 रूपये से शुरू होती है क्या है इसके फीचर्स लुक और जानेंगे विस्तार से।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

TVS Raider iGO: फीचर्स

नई टीवीएस रेडर की फीचर्स की बात कर तो इसमें आपको काफी बेहतरीन फीचर्स मिलता है जिसमें 5-TFT एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है जिसमें आपको रियल टाइम एवरेज इसके साथ फ्यूल इकोनामिक रेंज ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मल्टीपल राइट मोड्स टीवीएस कनेक्ट, टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, कॉल हैंडलिंग, एसएमएस अलर्ट, हाई स्पीड अलर्ट, वॉइस एसिस्ट, बेहतरीन फीचर्स इस टीवीएस रेडर iGo माय वेरिएंट में मिलते हैं।

TVS Raider iGO: इंजन और परफॉर्मेंस

नई टीवीएस रेडर इंजन की बात कर तो इसमें 124. सीसी का और एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 11.2 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 24.2 एनएम की पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है वहीं इसमें 5- स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है इसमें आपको दो रीडिंग मोड भी मिलते हैं ये बाइक्स की टॉप स्पीड 160 kmph तक दी गई है वहीं इसकी रफ्तार की बात करें तो 0-60 kmph की 0-60 सेकंड में पकड़ लेती है वहीं इस की माइलेज की बात करें तो 60 kmpl का शानदार माइलेज यह बाइक देती है।

TVS Raider iGO: सस्पेंशन और ब्रेक्स

नई टीवीएस बाइक Raider iGO के सस्पेंशन की बात कर तो आगे में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे में 5-स्टेप एडजेस्टेबल मोनो शॉक सस्पेंशन दिए गए हैं वहीं इसकी ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो सेफ्टी के लिए ABS टेक्नोलॉजी इसमें दी गई है वही फ्रंट व्हील्स में सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है और पीछे में डिक्सऔर ड्रम दोनों ऑप्शन दिए गए हैं।

TVS Raider iGO: कीमत

इस नई टीवीएस रेडर की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 98,389 एक्स शोरूम से शुरू होती है वहीं इसके टॉप वैरियंट की कीमत 1,82,963 लाख एक्स शोरूम होने वाली है।

TVS Raider iGO: कलर ऑप्शन

टीवीएस रेडर में मल्टीपल कलर्स आपको देखने को मिलते हैं जिसमें रेट, ब्लैक, येलो, डार्क ब्लू, और रेड कलर के एलॉय व्हील्स देखने को मिलने वाले हैं इसके साथ इन सेगमेंट में नया बूस्ट मोड इसमें दिया गया है ।

TVS Raider iGO: कंपैरिजन

इस नई टीवीएस रेडर iGO मुकाबला, Hero Xtreme 125R , Honda SP 125, Honda Shine 125, जैसी सेगमेंट बाइक से होने वाली है।

Conclusion

हेलो दोस्तों अगर आप TVS की बाइक लेने का सोच रहे हो और आपके लिए नए साल के अवसर पर टीवीएस ने अपनी नई Raider IGO बाइक को हाल ही में लॉन्च किया है शानदार माइलेज देखने को मिलता है इसके साथ पावरफुल इंजन और बजट फ्रेंडली यह बाइक होने वाली है अगर आप नई बाइक लेने के लिए सोच रहे हो तो यह आपके लिए काफी बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।