Triumph Speed 400 : Triumph अपनी पॉपुलर स्मार्ट बाइक Speed 400 फेसलिफ्ट लॉन्च किया है कंपनी इसमें कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स के साथ लॉन्च किया है जिसमें नए कलर भी शामिल है इसके अलावा इसमें नए अपडेट्स और नई कीमत के साथ मार्केट में पेश किया है ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इस नई Triumph Speed 400 की एक शोरूम कीमत 2 लाख 40 हजार रुपए से शुरू होने वाली है यानी पिछले मौजूदा मॉडल से 6,000 रूपए थोड़ी महंगी यह बाइक होने वाली है आगे जानेंगे क्या है इसके फीचर्स ।
क्या नए फीचर्स इसमें दिए हैं
इस Triumph Speed 400 बाइक मैं नए कलर्स कंपनी ने पेश की है जिसमें रेसिंग येलो, फैंटम ब्लैक, पर्ल मैटेलिक व्हाइट और रेसिंग रेट जैसे कलर इसमें शामिल किए गए हैं ।
इंजन
इस Triumph Speed 400 इंजन में कोई बदलाव फिलहाल नहीं किया गया है जो मौजूदा मॉडल है उसी तरह इसमें भी 399cc का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है जो 8,000 rpm पर 39.5bhp की पॉवर जनरेट करता है और 6,500 rpm पर 39nm टॉर्क जनरेट करता है।
वही इस नए बाइक मैं सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ 6-स्पीड गियर बॉक्स दिया है इसके अलावा इस नई Triumph Speed 400 bike मैं राइड-बाय -वायर थ्रोटल, फुल LED एचडी लाइटिंग , डुएल चैनल ABS और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट प्लास्टर जैसे एडवांस्ड फीचर्स किसने दिए ।
कीमत
इस नए बाइक Triumph Speed 400 को मौजूदा मॉडल से ₹6000 महंगी महंगी मिलने वाली है भारत में इसकी एक्स शोरूम कीमत 2 लाख 40 हजार रुपए होने वाली है ।
इसके अलावा इस नए बाइक मैं नई सीट देने वाली है जो पहले की तुलना में 10mm अधिक फॉर्म के साथ नई कूशिंग और कंफर्ट देने वाली है ।
इस नई ट्रायम्फ स्पीड 400 बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है अगर आप अभी भी मौजूद बाइक को अपडेट करना चाहते हो तो उनकी कंपनी वेबसाइट पर जाकर तुरंत इस ट्रायम्फ स्पीड 400 इस बाइक को बुक कर सकते हो इसके बाद कुछ हफ्तों में इसकी डिलीवरी देना भी शुरू हो जाएंगे ।