Toyota Glanza : भारतीय बाजार में टाइटेनिक जब से मारुति के साथ पार्टनरशिप की गई है सबसे मारुति की काफी गाड़ियां तो टोयोटा ने ने अपने अपने सेगमेंट में उतारा है इस देश में अब टोयोटा ने अपनी नई Toyota Glanza फीचर्स में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं जिसमें उन्हें एक नया एडिशन लॉन्च किया है क्या है इसके नए फीचर्स जानेंगे विस्तार से।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Toyota Glanza : क्या है खास फीचर्स
नई टोयोटा ग्लैंजा नए एडिशन में आपको क्रोम और ब्लैक बॉडी के साथ मोल्डिंग बैक डोर गार्निश क्रोम और नए ORVM गार्निश फिनिशिंग देखने को मिल सकती है इसके साथ इसके पीछे के साइड में नए 3D फ्लोर मत और प्रीमियम डोर वाइजर सिल्वर रंग के कुशन रियल बंपर, रियल रिजेक्ट और वेलकम डोर लैंप क्रोम गार्निश के साथ देखने को मिल सकते हैं ।
Toyota Glanza : इंजन और परफॉर्मेंस
Toyota Glanza में आपको 1. 2 लीटर का नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन मिलने वाला है जो ये इंजन 88 bhp की अधिकतम पावर और 113 Nm टॉर्क जनरेट करके देने वाला है इसके साथ इसमें 5-स्पीड ऑटोमेटिक और मैनुअल गियरबॉक्स मिलने वाला है इसमें आपको सीएनजी वेरिएंट भी मिलने वाला है जो 78bhp की पावर और 98Nm टॉर्क जनरेट करके देने वाला है।
Toyota Glanza : कीमत
इस नई टोयोटा ग्लैंजा कीमत बात करें तो इसकी एसेसरीज के अलावा ग्राहक इस स्टैंडर्ड वारंटी के साथ क्रोम वाले फिनिश 3D फ्लोर मैट के साथ इसकी 6.86 लाख रूपये से 9.99 लाख रूपये तक जाती है।