लॉन्च से पहले ही Samsung Galaxy Tab S10 + और S10 Ultra Tab की डिटेल सामने आ गई है जानेंगे सब कुछ

By mayur dodke

Published on:

Follow Us
Samsung galaxy tab s10 plus s10 ultra tab details

Samsung जल्दी टैबलेट की सीरीज मार्केट में लॉन्च करने वाला है इस बार सैमसंग अपने दो फ्लैगशिप टैबलेट लॉन्च करने वाला है जिसमें Galaxy Tab s10+ और Galaxy Tab s10 ultra श्री शामिल है हाल ही में सैमसंग में ये दो टैबलेट को FCC सर्टिफिकेशन के लिए डाला है जिसमें सीरियल  नंबर  SM -X820 और SM -X820U इन नंबरों में इनको सेटिस्फेक्शन मेंशन किया है

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हालांकि सैमसंग ने अतिरिक्त इस बात की घोषणा कि नहीं है लेकिन धीरे-धीरे इसकी जो डीटेल्स दिख रही है उससे यह साबित होता है कि इस दो नए टैबलेट को जल्दी ही सैमसंग लॉन्च करने के मूड में है आगे देखेंगे इसके नए फीचर्स स्पेसिफिकेशन और कीमत  यह खबर Svztechin info सामने आई है कि Samsung galaxy TAB S10 + और S10 Ultra Tab  दोनों टैबलेट की कीमत उनके फीचर्स और रैम स्टोरेज और इसके प्रोसेसर पर आधारित

स्टोरेज

चलिए दोस्तों इसके स्टोरेज की बात की जाए तो Samsung galaxy TAB S10 + और S10 Ultra Tab  इन दोनों में भी दो स्टोरेज के कंफीग्रेशन दो वेरिएंट दिए हैं जो 256GB और 512GB में एक वेरिएंट होने वाला है और दूसरे में 512GB और टॉप वेरिएंट में 1TB स्टोरेज मिलने वाला है

कलर्स ऑप्शन

सैमसंग इस दो नई टैबलेट में दो कलर ऑप्शन दिए हैं जिसमें ग्रे और सिल्वर ये दो कलर ऑप्शन दिए हैं आने वाले वक्त में इसमें और कलर्स ला सकता है लेकिन फिलहाल जो जानकारी मिली उसके मुताबिक इसमें फिलहाल दो ही कलर दिए हैं

Samsung galaxy tab s10 plus s10 ultra tab details

स्पेसिफिकेशन

इसने नई Samsung galaxy TAB S10 + और S10 Ultra Tab टैबलेट में  Media Tek Dimensity 9300+ processor मिल सकता है इसके अलावा इस दोनों टेबलेट में   Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट और 45 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है

कीमत

Galaxy Tab S10+ Wi-Fi कीमत

इसमें आपको 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले की कीमत ₹ 1,17,363 रूपये के आसपास हो सकती है

इसके दूसरे वेरिएंट में 12GB रैम और 512GB वेरिएंट की कीमत ₹ 1,29,309  लाख रूपये के आसपास हो सकती है

Galaxy Tab S10+5G कीमत

इसके भी कीमत जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट 5G की कीमत ₹ 1,31,307 लाख रूपये के आसपास हो सकती है

इसमें दूसरी वेरिएंट मैं 12GB रैम और 512GB स्टोरेज 5G वेरिएंट की कीमत 1,41,262 लाख रूपये के आसपास कीमत हो सकती है

Galaxy Tab S10 Ultra Wi-Fi कीमत

इस वाई-फाई अल्ट्रा वाले वेरिएंट की ₹1,39,271 लाख रूपये इतनी है  इसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है

इस दूसरे वाई-फाई अल्ट्रा वाले वेरिएंट की ₹1,51,217 लाख रूपये इतनी है  इसमें 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलती है

इस तीसरे वाई-फाई अल्ट्रा वाले वेरिएंट की ₹1,82,039 लाख रूपये इतनी है  इसमें 16GB रैम और 1TB स्टोरेज मिलती है

Galaxy Tab S10 Ultra 5G कीमत

इस वेरिएंट में सबसे टॉप वाले फीचर्स दिए हैं जिसमें 12GB रैम  और 256 GB स्टोरेज दी है जिसकी कीमत ₹1,54,170 लाख रूपये दी है

इसमें और एक वेरिएंट है जिसमें आपको  12GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलती है इसकी कीमत ₹1,96,114 लाख रूपये तक हो सकती है

इसमें और एक 16GB रैम वालाऔर 1TB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹1,96,968 लाख रूपये होने वाली है

निष्कर्ष

जैसे कि दोस्तों अगर आप नई पॉवर फुल स्मार्ट टैबलेट की तलाश में हो तो आपके लिए Samsung galaxy TAB S10 + और S10 Ultra Tab नई सीरीज के दो टैबलेट जल्दी ही लांच होने वाले हैं इसमें आपको 45W चार्जिंग सपोर्ट और स्नैपड्रेगन 8 जेनरेशन 3 चिपसेट मिलने वाला है इसके साथ दोस्तों इसकी जो कीमत इसमें बताई गई है इसमें कंपनी के तरफ से ऑफीशियली कीमत को लेकर अनाउंसमेंट नहीं हुई है ये केवल Svztechin info तरफ से यह खबर लिखी है के लिए इसमें जो ऑप्शन दिए गए हैं इसमें कीमतों में आगे पीछे हो सकती है