Samsung ला रहा है नया स्मार्टफोन Galaxy M35 5G सिर्फ 16,999 रुपए में धांसू फीचर्स के साथ

By mayur dodke

Updated on:

Follow Us
samsung galaxy m35 5g price 16999 in India

Samsung  आए दिन भारतीय बाजार में नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च रिकॉर्ड बना रहा है इसमें आप एक रिकॉर्ड और जुड़ जाएगा क्योंकि Samsung galaxy M35 5G लॉन्च करने जा रहा है. यूजर्स को काफी वक्त से इस फोन का इंतजार था आखिरकार दोस्तों इस फोन को सैमसंग लॉन्च करने जा रहा है  दोस्तों Galaxy M35 5G मै आप 6. 6 इंच की स्क्रीन के साथ AMOLED डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी मिलने वाला है साथी में इस  स्मार्टफोन में  6,000mAh विशाल बैटरी भी मिलने वाली है  दोस्तों  Galaxy M35 5G फीचर्स और स्पेसिफिकेशन लेकर सारी चीजे विस्तार से इसमें बताई गई

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Samsung galaxy M35 5G : स्पेसिफिकेशन

Samsung galaxy M35 5G जैसे कि बताया गया है दोस्तों इस स्मार्टफोन में  6.6 इंच बड़ी स्क्रीन मिलने वाली है साथी में इसमें AMOLED डिस्प्ले भी दिया गया है जिसका FHD+ रेजोल्यूशन 120Hz  रिफ्रेश रेट जिसके साथ 1000 नीट्स की पिक ब्राइटनेस का सपोर्ट भी रहने वाला है डिस्प्ले के सेफ्टी के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस  प्लस प्रोटेक्शन  दिया है जिसके लिए यह दावा किया गया है कि इसमें 4x से बेहतर स्क्रैच रेजिस्टेंट और 2.0 फॉल एंडयोरेंस प्रदान करता है  Galaxy M35 5G  मै Exynos 1380 SoC दिया गया है

Samsung galaxy M35 5G: रैम स्टोरेज

दोस्तों galaxy M35 5G स्मार्टफोन के रैम और स्टोरेज की बात करें तो इस फोन में  ऑक्टो-कोर चिपसेट के   साथ 8GB और 12GB रैम दी गई है वही इस मै 128 और 256GB स्टोरेज दिया गया है इसमें स्टोरेज 1TB तक बढ़ा सकते हैं साथ में इसमें माइक्रो एसडी का कार्ड का भी ऑप्शन दिया गया है

Samsung galaxy M35 5G : कैमरा

दोस्तों इस फोन के कैमरे की बात कर तो इसके पीछे की तरफ से ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है जिसमें रियल मेन कैमरा  50MP लेंस के साथ दिया है वही सेकेंडरी कैमरा 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया है वहीं तीसरा कैमरा 2MP का दिया है. इस फोन में  13MP फ्रंट कैमरा दिया है इस फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन  (OIS) सपोर्ट है . यही नहीं इसमें 30fps पर 4k वीडियो शूट कर सकते हैं . इस फोन में 10x डिजिटल जूम सपोर्ट भी दिया है ।

Samsung galaxy M35 5G : बैटरी

जैसे की दोस्तों सैमसंग  अपने पावरफुल बैटरी के लिए काफी जाने जाते  हैं . इनकी फोन की बैटरी नॉर्मल मोड पर भी 24 से  48 घंटे तक आराम से चल सकती है . वही galaxy M35 5G स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 6,000 mAh तगड़ी बैटरी दी गई है वहीं इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है

Samsung galaxy M35 5G: कीमत

Samsung galaxy M35 फोन में दो वेरिएंट आते हैं जिसकी कीमत वेरिएंट के अनुसार दी गई है जिसमें 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए इतनी रखी गई है वही दूसरे 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए इतनी रखी गई है यह फोन अलग-अलग कलर के ऑप्शनों के साथ मौजूद है इसमें मूनलाइट ब्लू , डेब्रेक ब्लू, थंडर ग्रे, जैसे कलर ऑप्शन के साथ शामिल है  इस फोन की 20 जुलाई से 21 जुलाई के बीच में Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है इस स्मार्टफोन का मुकाबला Realme Nazro 70 5G , One plus Nord CE 4 5G,  Poco x6 5G , iQOO Z9 5G, Nothing Phone 1 , जैसे स्मार्टफोन से होने वाला है

Samsung galaxy M35 5G: कनेक्टिविटी

दोस्तों इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम 5G , ब्लूटूथ और GPS और NFC जैसे फीचर दिए गए हैं यह फोन Android 14 OS पर चलने वाला है साथी में इसमें One UI 6.1 जैसा फीचर दिया गया है कंपनी ने इसमें 4 साल तक OS अपग्रेड देने का वादा किया है

Samsung galaxy M35 5G: (FAQ) अक्सर पूछने वाले प्रश्न

प्रश्न 1 : Samsung galaxy M35 5G की कीमत क्या है?

उत्तर :  galaxy M35 5G स्मार्टफोन कीमत शुरू 16,999 से 19,999 तक जाती है ।

प्रश्न 2: इस फोन में कौन-कौन से कलर उपलब्ध है?

उत्तर : इस फोन में मूनलाइट ब्लू , डेब्रेक ब्लू, थंडर ग्रे, जैसे कलर उपलब्ध है।

प्रश्न 3 : स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन क्या है ?

उत्तर : Samsung galaxy M35 5G मै 6.6 इंच का FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट , कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टंस+ प्रोटेक्शन, 13MP फ्रंट कैमरा, 50MPरियल कैमरा , इसमें 8GB रैम 256 GB इंटरनल स्टोरेज, 6,000mAh बैटरी दी गई है।

प्रश्न 4 : इस फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा है?

उत्तर : Samsung galaxy M35 5G मै Android 14 OS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें One UI भी सिस्टम दिया गया हैं।

प्रश्न 5 : Samsung galaxy M35 5G इस फोन कब खरीदा जा सकता है?

उत्तर : इस स्मार्टफोन को 20 जुलाई से 21 जुलाई के बीच में Amazon सेल से खरीदा जा सकता है।

प्रश्न 6 : क्या इस फोन में 5G सपोर्ट हैं?

उत्तर : हां, Samsung galaxy M35 5G मैं ड्यूल सिम है  जो कि दोनो मै 5G सपोर्ट दिया गया है।

Conclusion: निष्कर्ष

Samsung galaxy M35 5G एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन होने वाला है जो की कहे अच्छे फीचर के साथ भारतीय मार्केट में आने वाला है जैसे की इस फोन में 6,000 mAh की बैटरी 25W वही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम One UI के साथ आने वाला है इस फोन की विशेषता यह 50MP इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर्स के साथ कैमरा मिलने वाला है वहीं इसकी कीमत काफी बजट फ्रेंडली है .जो कि इसके प्रति स्मार्टफोन पर सीधी टक्कर देने के लिए तैयार है अगर दोस्तों आप कोई नए स्मार्टफोन की तलाश में हो Samsung galaxy M35 5G निश्चित रूप से अच्छा विकल्प आपके लिए मौजूद होगा