Royal Enfield Flying Flea C6 Electric bike: दुनिया की सबसे पॉपुलर मोटरबाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री कर लिए क्योंकि हाल ही में रॉयल एनफील्ड की तरफ से एक नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की गई है जिसका नाम Flying Flea C6 रखा गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!यह बाइक फिलहाल इटली में एक एग्जीबिशन EICMA मोटर शो में इसको लॉन्च किया है इसमें क्या-क्या नए फीचर्स कंपनी ने दिया है जिसकी जानकारी पूरी बिस्तर में इसमें दी गई है।
Royal Enfield Flying Flea C6 Electric :ईआईसीएमए 2024
रॉयल एनफील्ड की क्रेज इतनी है कि लोग लंबे समय से इस बाइक का इंतजार कर रहे थे पिछले साल रॉयल एनफील्ड की तरफ से एक नोटिफिकेशन आई थी कि जल्दी ही इलेक्ट्रिक बाइक रॉयल एनफील्ड लाने वाली है यह बाइक C6 फ्रेम फॉर अल्युमिनियम पर बनाई गई है।
यह एक बजट फ्रेंडली EV बाइक होने वाली है इसमें आपको प्रीमियम TFT टच स्क्रीन सिस्टम दिया गया है जो नए स्विच गियर और ऑल एलईडी हेडलाइट के साथ रॉयल एनफील्ड ने इसे मार्केट में उतारा है।
Royal Enfield Flying Flea C6 Electric : पावर ट्रेन और रेंज
कंपनी के फिलहाल इस नई इलेक्ट्रिक बाइक के रेंज और पावर ट्रेन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन पीछे इसे डिस्क ब्रेक और आगे में भी इसके डिस्क ब्रेक दिया गया है यही नहीं इसमें आपको CEAT के टायर देखने को मिल रहे हैं।
Royal Enfield Flying Flea C6 Electric : फीचर्स
इस नई रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक में इन हाउस बिल्ड सॉफ्टवेयर पी दिया गया है जो ऑल ओवर अपडेट के साथ आता है इसके अलावा इसमें आपको एबीएस, ट्रेक्शन कंट्रोल, व्हीकल कंट्रोल, मल्टीपल राइट मोड्स, कई सारे फीचर्स इसमें दिए गए हैं ।