Royal Enfield Super Meteor 650: हाल ही में चल रहे इटली में EICMA मोटर शो में रॉयल एनफील्ड ने अपनी प्रीमियम सुपर मीटीयोर 650 बाइक को दो वेरिएंट के ऐश किया पेश किया है जिसमें पहले वेरिएंट सुपर मीटीयोर 650 औरसुपर मीटीयोर 650 tourer है क्या है इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जानेंगे इससे जुड़ी जानकारी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Royal Enfield Super Meteor 650: इंजन और परफॉर्मेंस
इस Super Meteor 650 बाइक मौजूदा इंजन 648सीसी का होने वाला है जो 47 पीएस की पावर और 52 एनएम टॉर्क जनरेट करता है इसके अलावा इस बाइक में 6-स्पीड स्लिपर क्लच सिस्टम गियरबॉक्स दिया गया है।
Royal Enfield Super Meteor 650: सस्पेंशन और ब्रेक्स
इस Super Meteor 650 बाइक फ्रंट व्हील में आपको 320 एमएम का डिस्क ब्रेक दिया है और रियल में भी 300 एमएम का डिस ब्रेक दिया गया है ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस बाइक में डुएल चैनल एबीएस सिस्टम दिया गया है बात करें इसके सस्पेंशन की तो फ्रंट में 43 एमएम का अप साइड डाउन फोर्क सस्पेंशन और रियर मैं ट्विन गैस चार्ज शॉक अब्जॉर्ब सस्पेंशन सिस्टम दिया है।
Royal Enfield Super Meteor 650: कलर कांबिनेशन
इस बाइक काफी कलर ऑप्शन मिलेंगे जिसमें कंपनी ने पांच कलर ऑप्शन दिए हैं Astral black, Astral blue, Ester green, interellar gray, और interstellar green ये पांच कलर कलर दिए गए हैं इसके अलावा इसके दूसरे सुपर मीटीयोर Tourer वेरिएंट में आपको दो कलर पेश किए गए हैं Celestial Red और Celestial Blue कलर पेश किया है।