Renault Duster Launch: फ्रांस की कार निर्माता कंपनी भारत में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली रेनॉल्ट डस्टर फिर से नए रंग रूप में तहलका मचाने के लिए आ रही है कंपनी जल्दी ही भारत में इसको लॉन्च करने वाली है क्या-क्या खूबी दी गई है इसमें जाने की विस्तार से ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Renault Duster :डिजाइन और लुक
इस नई Renault Duster डिजाइन और लोक की बात करें तो इसकी डिजाइन बिगस्टर कॉन्सेप्ट के सामान मिलता जलती है इसके साथ इसके लूक की बात करें तो सामने की ओर Y- शेप में इसकी एलइडी हेडलाइट दी गई है साथ में बॉक्सी और मस्कुलर डिजाइन के समान इसको बनाया गया है इसके अलावा इसमें डायमंड कट टेस्ट म्युल 5- स्पोक एलॉय व्हील्स और रियल में वाइपर दिए गए हैं ।
Renault Duster : फीचर्स
इस नई Renault Duster फीचर्स की बात करें तो अब इसमें नया 10.1 इंच का बड़ा इंपॉर्टेंट सिस्टम और ड्राइवर 7 इंच का साइट डिस्प्ले कंसोल दिया गया है वही नई डस्टर में आपको ड्यूल जूल क्लाइमेट कंट्रोल , सनरूफ, ADAS , लैन असिस्ट, 6 एयरबैग्स, ऑटो होल्ड जैसे कई बेहतरीन फीचर्स इसमें मिलेंगे।
Renault Duster : इंजन ऑप्शन
इस नईरेनॉल्ट डस्टर तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे जिसमें विकल्प मिले हाइब्रिड 1.6 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा दूसरे ऑप्शन में आपको 1.2 लीडर का टर्बो चार्ज पेट्रोल यूनिट इंजन दिया जाएगा और आखिरी 1.0 लेटर का नैचुरली एस्प्रिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।
Renault Duster: 7 सीटर का विकल्प
नई Renault Duster 2025 मै लॉन्च होने वाली रेनॉल्ट डस्टर में आपको 5 सीटर का विकल पी दिया जाएगा लेकिन 2026 फिर से नई लोक के साथ और नए वर्जन में और मैं इंजन के साथ 7 सीटर कर को भी भारत में लॉन्च किया जाएगा।
Renault Duster : कीमत
नई रेनॉल्ट डस्टर 2025 में को भारत में लॉन्च किया जाएगा यह एक 5 सीटर हॅचबेक कार होने वाली है इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रूपये शुरू हो सकती है इसका सीधा मुकाबला मारुति की ग्रैंड विटारा , टोयोटा अर्बन क्रूजर हाय राइडर, होंडा इलइवेंट, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी बेहतरीन एसयूवी कारों से होने वाली है।