OPPO Pad 3 Pro टैबलेट हुआ लॉन्च मिलेंगी  16 GB रैम और पावरफुल प्रोसेसर

By mayur dodke

Published on:

Follow Us
Oppo pad 3 pro launch 16gb ram powerful processor

oppo Pad 3 Pro launch: चीन ने अपना नया स्मार्ट टैबलेट ओप्पो 3 प्रो को लॉन्च कर दिया है इसमें आपको 12 इंच फुली एलसीडी डिस्पले और क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ मिलने वाला है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इसके अलावा इसमें आपको 13 मेगापिक्सल रियल प्राइमरी कैमरा और काफी सारे फीचर्स मिलने वाले हैं जिसकी जानकारी विस्तार से हमने इस आर्टिकल में दी है

oppo Pad 3 Pro : कीमत

oppo Pad 3 Pro टैबलेट की कीमत की बात करें तो इसमें आपको चार वेरिएंट मिलने वाले हैं जिसकी कीमत उसमें रेट के हिसाब से रखी है जिसमें सबसे पहले 8GB रैम+ 256GB वेरिएंट की कीमत 38,926 रूपये है वही सेकंड टैबलेट की कीमत 12GB+256GB वाले वेरिएंट की कीमत 42,457 रूपये है.

तीसरी वेरिएंट की कीमत 160GB+512GB वाले की कीमत 47,165 रूपये है 16GB+ 1TB वाले वेरिएंट की कीमत 53,135 रूपये हैं यह टैबलेट आपको 30 अक्टूबर से ऑनलाइन मिलने वाला है

oppo Pad 3 Pro : स्पेसिफिकेशन

इस नई oppo Pad 3 Pro टैबलेट में आपको 12 इंच का एलसीडी डिस्पले दिया है जिसका रिफ्रेश रेट 144 Hz ओर 600 निट्स पिक ब्राइटनेस दी गई है. इस टैबलेट की स्क्रीन डॉल्बी विजन और एचडीआर 10 प्लस सपोर्ट करती है इसके साथ इसमें आपको डॉल्बी एटमॉस के साथ 6 स्पीकर पावरफुल बेस सराउंडिंग साउंड दिया गया है 

इस oppo Pad 3 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 रीडिंग प्रोसेसर दिया है इसके अलावा इसमें आपको धूल और पानी से भी सुरक्षा मिलने वाली है यह टैबलेट कठिन टाक्स और मल्टि टास्किंग के लिए बेहतर परफॉर्मेंस करने वाला है जिसमें वीडियो एडिटिंग गेमिंग वेब ब्राउजिंग के लिए काफी शानदार  बेहतरीन विकल्प होने वाला है 

oppo Pad 3 Pro : कैमरा और बैटरी

इस टैबलेट में आपको 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा से आप काफी हाई क्वालिटी इमेज मिलने वाली है इसके अलावा आपको 8 मेगापिक्सल कैमरा इस टैबलेट में मिलने वाला है जिससे वीडियो काफी शानदार क्वालिटी के साथ इस टैबलेट में यस सी टाइप ऑडियो जैक आपको मिलने वाला है

बैटरी की बात कर तो इस नए oppo Pad 3 Pro में 9510 mAh काफी बड़ी और तगड़ी बैटरी दी गई है जिसके साथ आपको इसमें 67 W फास्ट चार्जिंग Super VOOC सपोर्ट मिलने वाला है