One plus Nord 4 : हेलो दोस्तों आप सभी को पता ही होगा One plus Nord 4 भारत में लॉन्च कर दिया है इस फोन शुरुआती कीमत Under 30,000 रुपए से कम बताई गई है जो की One plus Nord 3 के मुकाबला काफी कम है क्योंकि One plus Nord 3 लॉन्चिंग कीमत लगभग 33,999 रुपए तक जाती है
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इसके मुकाबले इस फोन की कीमत काफी किफायती और मिडिल रेंज जाती है इसमें Snapdragon 7+ Gen 3 Soc चिपसेट दिया है फोन में 4 साल का एंड्राइड अपडेट भी दिया है। चलिए दोस्तों देखिए इसके बाकी सब फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जिसकी पूरी डिटेल्स हमने इस आर्टिकल में दी है
One plus Nord 4 : डिस्प्ले
One Plus Nord 4 इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले दिया है जो सुपर फ्ल्यूड एमोलेड के साथ आता है इसमें अल्ट्रा एचडीआर सपोर्ट भी दिया है साथ में डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz भी दिया है
One plus Nord 4 : प्रोसेसर और रैम
अगर दोस्तों प्रोसेसर की बात कर तो इस फोन मे क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 7+ चिपसेट दिया है जो क्वॉलकॉम एड्रेनो 732 जीपीयू सपोर्ट के साथ आता है वही बात करें इस फोन के रैम और स्टोरेज की तो दोस्तों इस मैं 8GB और 12GB रैम दिया है वही स्टोरेज में 128GB स्टोरेज ऑप्शन दिया है
वही दोस्तों इस फोन में कैमरे की बात करें तो काफी तगड़ा कैमरे क्वालिटी दी गई है इस फोन मैं 50 megapixel Sony LYTIA कैमरा दिया है। ये कैमरा OIS और EIS सपोर्ट के साथ आता है इस मैं 8 megapixel Sony का फ्रंट कैमरा दिया है । जो 112 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है इस फोन में 4K 60fps वीडियो सपोर्ट भी दिया है इसके अलावा 16 megapixel सेल्फी कैमरा भी दिया है
One plus Nord 4 : बैटरी और चार्जिंग
इस फोन में भी अच्छी खासी पावरफुल बैटरी दी है जिसमें इस फोन में 5500 mAh बैटरी दी गई है जबकि 100W Supervooc फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है इसका कुल वजन 199 ग्राम और थिकनेस 0.80 सेमी बताई गई है
One plus Nord 4 : कनेक्टिविटी और स्पीकर
ड्यूल सिम कनेक्टिविटी के साथ यह फोन आता है इसमें Bluetooth 5.4स्पोर्ट और NFC और GPS अन्य फीचर्स मिलते हैं इसमें आपको ड्यूल स्टीरियो साउंड मिलने वाला है
Conclusion: निष्कर्ष
One plus Nord 4 मैं आपको कई ऐसे फीचर्स मिलने वाले हैं जो कि इस रेंज में बाकी फोन में नहीं दिखेंगे इस फोन की पावरफुल बैटरी जो की 5500mAh भी है साथ में 100W Super VOOC चार्जिंग सपोर्ट जिससे 10 मिनट में आपके फोन की चार्जिंग फूल कर देता है और इसमें 4 साल का एंड्राइड अपडेट भी दिया है कुल मिलाकर दोस्तों अगर आप best 5G under 30,000 अच्छा फोन ढूंढ रहे हो तो एक बार आप One plus Nord 4 इस फोन के बारे में जरुर पड़ी है
One plus Nord 4 FAQ: अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
1 One plus Nord 4 की कीमत क्या है?
वनप्लस नॉर्ड 4 की शुरुआती कीमत 30,000 वैसे भी काम है जो इसे एक मिड – रेंज स्मार्टफोन बनती है
2 One plus Nord 4 कौन सा प्रोसेसर दिया है ?
वनप्लस नॉर्ड 4 में Qualcomm 7+ Gen 3SoC चिपसेट दिया है जो तेज और स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है
3 One plus Nord 4 कितनी रैम और स्टोरेज का ऑप्शन दिया है ?
इस फोन में 8GB और 12GB रैम का विकल्प है जबकि स्टोरेज के लिए 128GB का ऑप्शन दिया है
4 One plus Nord 4 डिस्प्ले कैसा है ?
वनप्लस नॉर्ड 4 मैं 6.74 इंच का Super Fluid AMOLED डिस्प्ले है जिसमें Ultra HDR सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट है जो बेहतरीन व्यूइंग अनुभव प्रदान करता है
5 One plus Nord 4 का कैमरा कैसा है
इस फोन में 50 मेगापिक्सल का Sony LYTIA रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है ही इसके अलावा 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी है यह फोन 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग कभी है
6 One plus Nord 4 बैटरी क्षमता क्या है?
वनप्लस नॉर्ड 4 मैं 5500 mAh बैटरी है जो 100W Super VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है
7 क्या One plus Nord 4 ड्यूल सिम सपोर्ट है?
हां, वनप्लस नॉर्ड 4 में ड्यूल सिम कनेक्ट इस सपोर्ट दिया है
8 One plus Nord 4 कितने साल का एंड्राइड अपडेट मिलेगा ?
वनप्लस नॉर्ड 4 मैं 4 साल का एंड्राइड अपडेट मिलने का वादा किया है
9 OnePlus Nord 4 कौन-कौन से कनेक्टिविटी फीचर्स है ?
स्मार्टफोन में Bluetooth 5.4 ,NFC और GPS जैसे की कनेक्टिविटी सुविधा दी गई है साथी में डुअल स्टीरियो साउंड स्पीकर भी दिया है
10 One Plus Nord 4 वजन और मोटाई कितनी है
इस फोन का वजन कुल 199 ग्राम है और इसकी मोटाई 0.80 सेमी है