New Honda PCX 160 : हाल ही में होंडा ने अपनी नई जबरदस्त स्कूटर को ग्लोबल मार्केट में पेश किया है जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स इसमें दिए गए हैं जिसमें आपको 160cc का पावरफुल इंजन जो की 45 kmpl का माइलेज देती है इसके साथ इसमें आपको सारे कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे कि ब्लूटूथ, टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, म्यूजिक सिस्टम यहां तक की कॉल, एस और एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर्स भी देते हैं इसमें आपको नई एलइडी हैडलाइट देखने को क्या है और इसके नए फीचर्स जानेंगे विस्तार से।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!New Honda PCX 160 : फीचर्स
नई जनरेशन वाली होंडा स्कूटर में आपको काफी एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलने वाले हैं जिसमें आपको नया 6.9 इंच का डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिलने वाला है जिसमें आपको रियल टाइम एवरेज, और फ्यूल इकोनामिक रेंज देखने को मिलती है वही इस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल में आपको सारी चीज देखने को मिलती है जैसे कि एसएमएस अलर्ट ,कॉल अलर्ट, टन में टर्न नेविगेशन सिस्टम, म्यूजिक, हाई स्पीड अलर्ट, लो फ्यूल इकोनामी कलर्स, जैसे और कई बेहतरीन नए फीचर्स इसमें मिलते हैं इसके साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और यूएसबी चार्जिंग की भी सुविधा मिलती है।
New Honda PCX 160: इंजन और परफॉर्मेंस
इस नई जनरेशन वाली होंडा स्कूटर PCX 160 के इंजन की बात करें तो 160cc का मिलने वाला है जो लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन होने वाला है यह इंजन 52 bhp की मैक्सिमम पावर 89 Nm की पिक टॉर्क जनरेट करता है इसके साथ ऑटोमेटिक CVT ट्रांसमिशन इसके साथ दिया गया है इस नई स्कूटर की टॉप स्पीड 120 kmph तक दी गई है।
New Honda PCX 160: सस्पेंशन और ब्रेक्स
नई जनरेशन स्कूटर PCX 160 स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फ्रंट व्हील में इसमें टेलीस्कोपिक फोर्स सस्पेंशन दिए गया है वही पीछे की और इसमें मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं इस सेफ्टी के लिए इसमें आपको CBS (कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है जिसे फ्रंट और रियल में डिस्क ब्रेक के अलावा ABS ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।
New Honda PCX 160: कीमत
चलिए इसकी कीमत की बात करें तो इस नई होंडा की PCX 160 स्कूटर की कीमत भारत में 1.80 लाख एक्स शोरूम कीमत होने वाली है इसे फिलहाल इंडोनेशिया के बाजार में होंडा मोटर्स में उतारा है लेकिन हाल ही में मिली सूत्रों की जानकारी के अनुसार 2025 में इसको भारत में जल्दी ही लॉन्च किया जाएगा।
Conclusion
अगर दोस्तों आप स्कूटर लेने का सोच रहे हो या आगे फ्यूचर में लेना चाहते हो तो होंडा मोटर्स ने आपके लिए एक नया और एडवांस्ड स्कूटर जल्दी ही नए साल में भारत में लॉन्च करने वाली है जिसमें आपको सारे बेहतरीन फीचर्स म्यूजिक सिस्टम, नेवीगेशन, अच्छा माइलेज, और बेहतरीन पावर् देखने को मिलने वाला है New Honda PCX 160 स्कूटर 2025 में जल्दी ही लॉन्च होने वाला है अगर आप इसे लेना चाहते हो तो जल्दी से होंडा डीलर्स के पास जाकर इसकी इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हो।