Mitsubishi new Pajero sport: मित्सुबिसी पजेरो जल्दी ही भारत में नई तकनीक के साथ फिर से लॉन्च हो सकती है क्योंकि हाल ही में इसे भारत में टेस्टिंग के लिए जल्दी ही कंपनी लाने वाली है इसकी टेस्टिंग कन्याकुमारी से लेकर जम्मू तक होने वाली है मस्कुलर एसयूवी की टक्कर टोयोटा फॉर्च्यूनर से होने वाली है
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!भारत में 2021 से पजेरो बंद कर दिया गया था लेकिन इसकी बड़ा इंडोनेशिया और जापान जैसी देश में इसकी काफी डिमांड हो रही है जिसके चलते कंपनी इस कार को भारत में भी फिर से लॉन्च करने के मूड में दिख रही है क्या है इसके नए फीचर्स और इंजन परफॉर्मेंस जानेंगे आगे।
Mitsubishi new Pajero sport: इंजन और ट्रांसमिशन
इस नई पजेरो स्पोर्ट अब 2.4 लीटर का 4 सिलेंडर डीजल इंजन दिया जा सकता है ये इंजन 280 hp की पावर और 413 की टॉर्क जनरेट करता है इसके साथ इसमें आपको 8-स्पीड ऑटोमेटिक और मैन्युअल देखने को मिल सकता है यही नहीं इसमें आपको 2/WD ड्राइविंग और 4/WD ड्राइविंग का अनुभव देखने को मिल सकता है।
Mitsubishi new Pajero sport: फीचर्स
इस नई पजेरो स्पोर्ट में नई रिफ्लेक्टर एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लैंप और एलईडी फोग लैंप देखने को मिलेंगे इसके साथ इसमें आपको डोर हैंडल और सनरूफ मिल सकता है एंड्राइड ऑटो एप्पल कारप्ले ,12.1 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 8 इंच ड्राइवर डिस्प्ले , वायरलेस फोन चार्ज, एडजेस्टेबल पावर स्टीयरिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ड्यूल क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, हिल कंट्रोल, और ऐसे कई बेहतरीन फीचर्स इसमें मिल सकते है
Mitsubishi new Pajero sport: सेफ्टी फीचर्स
इस नई पजेरो स्पोर्ट मैं सेफ्टी के लिए काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं जिसमें ADAS, फीचर्स हो गए लेने एसिस्ट, 360 कैमरा, रीयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ऑटोमेटिक पार्किंग, ABS,EBD, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और ऐसे कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स मिल सकते है।
Mitsubishi new Pajero sport: कीमत
इस नई पजेरो स्पोर्ट की कीमत के बात कर तो इस नई कार को फिलहाल थाईलैंड इंडोनेशिया और जापान जैसी कंट्री में लॉन्च किया है जहां देखते हो इसकी कीमत लगभग भारत में 32 लाख रूपये से एक्स शोरूम कीमत हो सकती है फिलहाल इसकी पूरी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है लेकिन जल्दी ही भारत में 2025 तक इसको लॉन्च कर सकती है।