मर्सिडीज़ AMG C63 S ई- परफॉर्मेंस 1.95 करोड़ रूपये में हुई लॉन्च!

By mayur dodke

Published on:

Follow Us
Mercedes C63

मर्सिडीज़ AMG C63 : मर्सिडीज़ एमजी ने भारत में  C63 S ई- परफॉर्मेंस को 1.95 करोड रूपये मैं लॉन्च किया है यह एक सी क्लास सेडान वेरिएंट में आने वाली है इसमें वेरिएंट में आपको हाइब्रिड सेटअप इंजन दिखने वाला है जिसमें आपको चार सिलेंडर मिलने वाले हैं जो ट्विन टर्बोचार्ज 8V जगह लेने वाला है इस नई Mercedes C63 S ई- परफॉर्मेंस बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है इसकी डिलीवरी 2025 की फरवरी महीने से शुरू होगी आए जान क्या है और इसके नए फीचर्स।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Mercedes C63 : फीचर्स

इस नई AMG सी क्लास काम आपको काफी सारे बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं इसमें आपको बड़ा पैनोरमिक ग्रिल आक्रामक स्टाइलिश बंपर ग्रिल, बड़ी साइट कंफर्ट 20 इंच के एलॉय व्हील्स क्वार्ड एडजॉस्ट  12.3 इंच का इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, हेड अप डिस्प्ले 15 साउंड स्पीकर और 3D साउंड सिस्टम  और ऐसे कई बेहतरीन फीचर्स इसमें मिलेंगे।

Mercedes C63 : इंजन और परफॉर्मेंस

इस नई मर्सिडीज़ C63 AMG इंजन की बात कर तो इसमें आपको ऐसी परफॉर्मेंस के साथ इलेक्ट्रिक एग्जास्ट गैस टर्बो चार्ज 2.0 लीटर का वाला इंजन देखने को मिलता है जो 469 bhp पावर और 545 Nm की टॉर्क जनरेट करके देता है जो इसे काफी शक्तिशाली इंजन मानती है।

इसके अलावा इसमें आपको सबसे ज्यादा सेडान क्लास में मिलने वाले 9 – स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है इसके अलावा इसमें आपको रियल एक्सेल के साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है जो 201 bhp अधिकतम पावर जेनरेट करती है।

इसके साथ  320Nm की टॉक भी जनरेट करती है कुल मिलाकर इसमें आपको 671 bhp की काफी शक्तिशाली और पावरफुल पावर मिलती है और 1020 Nm की टॉर्क रिड्यूस करती है रियल एक्सेल के लिए इसमें आपको PHEV सिस्टम 6.1 kwh बैटरी दी गई है जो 13 किलोमीटर का इलेक्ट्रिक रेंज देती है।