Maruti Suzuki E Vitara: Electric SUV वेरिएंट में पेश की क्या है फीचर्स !

By mayur dodke

Published on:

Follow Us
Maruti Suzuki E Vitara

Maruti Suzuki E Vitara: भारत की सबसे प्रमुख कार्य निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Suzuki E Vitara फर्स्ट लुक पेश किया गया है यह नई इलेक्ट्रिक एसयूवी हैं कंपनी ने 2023 के ऑटो शो में इसको पहली बार लाया था जिसने उसका नाम Maruti eVX के नाम से पेश किया था अब कंपनी ने इटली में आयोजित EICMA मोटर शो के दौरान इसकी नए प्रोडक्शन के साथ इसको भारतीय मार्केट में उतरने वाली है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Maruti Suzuki E Vitara: डिजाइन फीचर्स

इस नई Maruti Suzuki E Vitara मै काफी अलग दिखने वाली है जिसमें फ्रंट बियर की बात करें तो इसमें आपको शार्प एलइडी डीआरएल देखने को मिलते हैं और एक ब्लैक्ट ऑफ ग्रिल लाइन दी गई है इतना ही नहीं इसके टॉप और वजन में आपको 19 इंच के एलॉय व्हील्स भी देखने को मिल सकते हैं बाकी वेरिएंट में आपको 18 इंच के एलॉय व्हील मिलेंगे इसके अलावा इसमें आपको सिर्फ जैसे डोर हैंडल देखने को मिलने वाले हैं।

Maruti Suzuki E Vitara: इंटीरियर  फीचर्स

इस नई e Vitara के इंडियन फीचर्स की बात करें तो इस नई कार में आपको ड्यूल इंटीरियर देखने को मिलते हैं इसके अलावा इस मैं 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील और बड़ा टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जो ड्राइवर के साइट तक दिया गया है इस नई इलेक्ट्रिक विटारा में आपको 4WD ड्राइविंग दे जा सकती है इसी से ऑफ रोडिंग की क्षमता बढ़ाने वाली है।

Maruti Suzuki E Vitara
Maruti Suzuki E Vitara

Maruti Suzuki E Vitara: पावर और रेंज

इस नई Maruti Suzuki E Vitara में स्टैंडर्ड वजन की सिंगल फ्रंट मोटर दी गई है जो 49kWh बैटरी पैक देती है इसके अलावा ये कार आपको 142bhp की न्यूनतम पावर 189Nm का टॉर्क जनरेट करती है  लेकिन जहां तक है यह सिंगल बैटरी चार्ज में 530 किलोमीटर तक रेंज दे सकती है।

Maruti Suzuki E Vitara: कब होगी लॉन्च

मारुति की यह नई E Vitara का प्रोडक्शन 2025 तक भारत के गुजरात प्लांट में किया जा सकता है ये कार आपको Nexa सेल्स के आउटलेट में आने की उम्मीद है क्योंकि यह एक प्रीमियम और लग्जरी लुक देती है इसका मुकाबला सीधा-सीधा टाटा कर्व और हुंडाई क्रेटा एवी से होने वाला है।