हाल ही में एक बातचीत में मारुति के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि हम अगले साल 2025 जनवरी के दौरान भारत में ऑटो एक्सपो में अपनी अपकमिंग Maruti eVX इलेक्ट्रिक कार की लॉन्च करने वाले हैं
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले यूरोपियन कंट्री को इस कार की लॉन्चिंग करने का मन बना रही है भारत में Maruti eVX के लिए SMG प्लांट में इनका मैन्युफैक्चरिंग होगी जो की सुजुकी प्रमुख रूप से इसमें प्राथमिकता दिखाने वाली है जो की मुख्य कार की बिक्री अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी पकड़ बनाने में सफल हो
मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को नए फाईनेंशियल ईयर 2024-2025 में लॉन्च कर सकती है. कंपनी काफी समय से इस Electric SUV पर काम कर रही है, इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को eVX नाम दिया गया है
जैसा कि हमने पहले ही बताया है भारत मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Maruti eVX को यूरोपीय बाजार और जापान में ज्यादा से ज्यादा कारों की बिक्री के लिए अपना एक अलग ही मार्केट बना रही है इसलिए इस SUV कार की शुरुआत अगले साल के पहले ही महीने यानी जनवरी 2025 से होने की उम्मीद हो सकती है
Maruti eVX लक्ष्य क्या है
इस Maruti eVX EV जब पेश की जाएगी इसका लक्ष्य अपने सेगमेंट की टॉप सेल कार पर रहने वाला है जिसमें Tata Curvv EV, Hyundai creta EV, Mahindra XUV 300 EV, जैसे सेगमेंट वाली कारों पर रहने वाली है जिससे सीधी सीधी टक्कर इस कार दिखाई देंगे इसके अलावा Maruti eVX Toyota के साथ मिलकर इस कार की साझेदारी में विकसित किया जाएगा
Maruti eVX Ev स्पेसिफिकेशन
चलिए दोस्तों बात करें इलेक्ट्रिक एसयूवी eVX Ev की वी तो इसमें 60 kWh बैटरी पैक दी जा सकती है इस कार की बैटरी के हिसाब से पकड़ा जाए तो एक बार फुल चार्ज करने के बाद 550 किलोमीटर तक रेंज दे सकती है ये Electric SUV नई प्लेटफार्म पर तैयार की जाने वाली है जिसके साथ टोयोटा से यह साझेदारी रहने वाली है
Maruti eVX SUV की लंबाई कुल 4.3 मीटर होगी इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को इसकी साइज में लगाया जा सकता है जिस मॉडल की चौड़ाई 1.8 मीटर और ऊंचाई 1.6 व्हीलबेस 2.7 मीटर तक हो सकती है
भारत में इस कर की मैन्युफैक्चरिंग मारुति सुजुकी के अपने SMG प्लांट में होने वाली है जहां प्रोडक्शन की बात कर तो 3 मिलियन कारों का प्रोडक्शन पूरा हुआ है इस प्लांट में Desire ,Swift, Baleno WagonR सुमित कई अन्य कारों की इस प्लांट में रोजाना मैन्युफैक्चरिंग होती है साल में इस प्लांट में 7.5 लाख गाड़ियां तैयार हो जाती है
निष्कर्ष
Maruti eVX का भारत में एक इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में एक बड़ा बदलाव ला सकता है इस इलेक्ट्रिक SUV के साथ मारुति सुजुकी अपनी कारों को नए प्लेटफार्म योजना बना रही है 2025 25 तक इसकी लांचिंग के लिए लोग बसे बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं
Maruti eVX SUV FAQ : अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
1 Maruti eVX कब लॉन्च होगी ?
मारुति eVX की लॉन्चिंग जनवरी 2025 में भारत में होने वाले ऑटो एक्सपो में की जाएगी
2 Maruti eVX बैटरी रेंज क्या हो सकती है ?
मारुति eVX मैं 60 kWh साथ बैट्री पैक होगा जो फुल चार्ज पर लगभग 550 किलोमीटर की रेंज देगी
3 क्या Maruti eVX केवल भारत में ही उपलब्ध होगी ?
नहीं, मारुति eVX भारत के अलावा ही विदेशों में भी निर्यात की जाएगी जिसमें यूरोप और जापान कंट्री मौजूद है
4 Maruti eVX इस कार मैन्युफैक्चरिंग कहां होने वाली है ?
मारुति eVX की मैन्युफैक्चरिंग भारत के SMG प्लांट में होने वाली है
5 Maruti eVX कार का किस इलेक्ट्रिक वाहनों से मुकाबला होने वाला है ?
मारुति eVX सीधा मुकाबला Tata Curvv, Hyundai creta Ev, और Mahindra SUV 300 Ev जैसे इलेक्ट्रिक कार से होगा