Mahindra Thar ROXX खरीदने के लिए और 3 महीने की वेटिंग !

By mayur dodke

Updated on:

Follow Us
Mahindra thar roxx 3 month waiting period

Mahindra Thar ROXX : इस साल महिंद्रा ने अपनी नई ऑफ रोड एसयूवी में Thar ROXX को लॉन्च किया है. फिलहाल अब तक लेकिन इस नई एसयूवी की  डिलीवरी नहीं की गई है बता दे कि की इसमें 3 महीने का वेटिंग कंपनी की तरफ से बताया जा रहा है. जिसको देखते कंपनी इसकी जल्द से जल्द बुकिंग शुरू करनी वाली

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में महिंद्रा ने अपनी नई ऑफ रोड एसयूवी महिंद्र थार का एक नया लुक मैं लॉन्च किया है जिसमें इसमें 5 डोवर के के साथ यह नई एसयूवी आई है . महिंद्रा ने स्वतंत्र दिन यानी 15 अगस्त को लोगों के सामने पहिली बार लाया था जिसको देखते हुए इस एसयूवी को लेकर इस लोगों में काफी दीवानगी देखी जा रही है लेकिन फिलहाल कंपनी ने महिंद्रा थार रॉक्स की बुकिंग शुरू नहीं की है सूत्रों का मानना यह है कि इसकी वेटिंग पीरियड 3 महीना तक रह सकती है

Mahindra Thar ROXX : कब से शुरू हो सकती है बुकिंग

कंपनी का मानना यह है कि इसकी बुकिंग 4 अक्टूबर 2024 से शुरू कर सकती है जिसमें 21,000 रूपये से आप अनऑफिशियली के तरीके देकर इस MahindraThar ROXX  की बुकिंग कर सकते हैं आगे जाने क्या मिलेंगे इसमें फीचर्स और इंजन आगे जानेंगे

Mahindra Thar ROXX : इंजन

इस नई Thar ROXX मैं आपको 2. 0 लीटर का टीजीडीआई टर्बो पैट्रोल और 2.2 लीटर का आरडीआई डीजल इंजन का विकल्प मिलने वाला है इसका पेट्रोल इंजन में सिर्फ RWD कंफीग्रेशन जबकि डीजल में आपको RWD और 4×4 दोनों का कंफीग्रेशन मिलने वाला है नई थार रॉक्स में आपको दो इंजन का विकल्प और दो 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटि स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियर बॉक्स का विकल्प मिलने वाला है

Mahindra thar roxx 3 month waiting period
Mahindra thar roxx 3 month waiting period

Mahindra Thar ROXX: फीचर्स

इस नई Thar ROXX मिलने वाले जैसे की 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एप्पल कारप्ले एंड्राइड ऑटो कनेक्टिंग, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सीडीएस पैनोरमिक सनरूफ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल रियर एसी व्हेट डुएल टोन अपहोल्सट्री मिलेगा

Mahindra Thar ROXX: इंटीरियर फीचर्स

इस बड़े व्हील्स और सामने की ओर एलईडी हेडलाइट दमदार लुक और मॉडर्न इंटीरियर जैसे सभी फीचर्स जिसमें मिलेंगे

Mahindra Thar ROXX: कलर

नई Thar ROXX मैं शानदार सात कलर मिलाने वाले हैं सेवन जिन में स्टील्थ ब्लैक, टैंगो रेड , एवरेज व्हाइट, डीप फॉरेस्ट, नेबुला ब्लू, बैटलशिप ग्रे, और  बर्न्ट सिएना जैसे से कलर का विकल्प होने वाला है इस सभी में भी आपको एक खास बात यह मिलने वाली की आप सभी को इसमें ब्लैक कार्टन पैनल का ऑप्शन मिलने वाला है

Mahindra Thar ROXX: कीमत

इस नई Mahindra Thar ROXX  6 वेरिएंट पेश किए गए जिसमें MX1, MX3,MX3L, MX5, MX5L, और AX7L यह अच्छी वेरिएंट इसमें मिलेंगे इसके साथ इसकी भारत में कीमत ₹12.99 लाख रूपये से 22.49 लाख रूपये तक जा सकती है

Mahindra Thar ROXX: कंपैरिजन

इस नई Mahindra Thar ROXX सीधी टक्कर force Gurkha , Maruti gymni, Jeep trangular, Hyundai creta, kia seltos, Hyundai elvent, और MG ester से होने वाला है