Lenovo Legion Y700 लॉन्च: पावरफुल प्रोसेसर और 12GB रैम के साथ गेमिंग के लिए बेस्ट टैबलेट

By mayur dodke

Published on:

Follow Us
Lenovo legion y700 launch features 12gb ram

Lenovo Legion Y700 जल्दी ही एक नया टैबलेट लॉन्च करने वाला है जो गेमिंग के लिए काफी अच्छा साबित होने वाला जो गेमिंग के शौकीन यूजर्स के लिए ये टैबलेट  बढ़िया ऑप्शन हो सकता है Lenovo ने अपने Vibo अकाउंट के जरिए यह यह जानकारी दी गई है

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कंपनी ने इस नए Lenovo Legion Y700 के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है लेकिन इतना कंफर्म किया है कि उसमें इस नए टैबलेट को गीकबेंच पर लिस्टिंग किया है इसका मतलब यह होता है कि जल्दी ही यह टैबलेट नए स्वरूप में में लॉन्च होने वाला है क्या जानकारी और स्पेसिफिकेशन मिली है उसकी थोड़ी बहुत जानकारी इसमें हमने डाली है

12 GB रैम और प्रोसेसर

इस नई Lenovo Legion Y700 टैबलेट में आपको Snapdragon 8 Gen 3 का चिपसेट्स दिया जाने वाला है इसके अलावा इसमें 12GB रैम और 256GB मिल सकती है इस टैबलेट को सिंगल -कोर  मैं 2,209 अंक और मल्टी कोर टेस्ट में 6,509 कर दिया है पिछले मॉडल में Snapdragon 8 Gen 1 वाला चिपसेट दिया था जिसकी तुलना में यह काफी बड़ा और अच्छा फुल पावरफुल परफॉर्मेंस देने वाला टैबलेट होने वाला है

Lenovo Legion Y700 मैं  आपको 8.80 इंच की बड़ी टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलने वाली है जिसका रेजोल्यूशन ( 1,600×2,560) पिक्सल के साथ रहने वाला है

वही दोस्तों इसमें 6,550 mAh की अच्छी पावरफुल और बड़ी बैटरी मिलने वाली है जो पिछले वेरिएंट में मिली थी इसके साथ इसमें आपको दो कलर मिलने वाले हैं जो की Blue और Beige कलर होने वाले हैं

सभी दोस्तों इसके कैमरे फंक्शन की बात करें तो इस नए Lenovo Legion Y700 नए टैबलेट में रियल कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल मिल सकता है वहीं इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई ब्लूटूथ यूएसबी पोर्ट शामिल है

निष्कर्ष

अगर दोस्तों आप नए टैबलेट की तलाश में हो इसमें आपको सारी खूबियां चाहिए तो आपके लिए आने वाले वक्त में Lenovo Legion Y700 का यह टैबलेट काफी बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है इसमें आपको पावरफुल 6,550 mAh बैटरी और फास्ट प्रोसेसर मिलने वाला है यही नहीं दोस्तों इसके अलावा आप अगर गेमिंग के शौकीन हो तो आपके लिए सबसे बेस्ट और अच्छा विकल्प होगा इस टैबलेट में आपको गेमिंग के लिए कुछ ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो बाकी टैबलेट में नहीं है इसके अलावा इसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज का भी ऑप्शन मिलता है