KTM 1390 Super Duke R: बाइक हुई लॉन्च 22.96 लाख!

By mayur dodke

Published on:

Follow Us
KTM 1390 Super Duke R

KTM 1390 Super Duke R : केटीएम की नई बाइक KTM 1390 सुपर ड्यूक  R EVO फ्लैगशिप स्ट्रीट फाइटर लॉन्च हुई यह एक प्रीमियम स्पोर्ट बाइक क्योंकि इस नई KTM 1390 Super Duke बाइक की कीमत सुनकर आप हैरान हो जाओगे क्योंकि इसकी कीमत लगभग एक SUV कार इतनी साबित होती है केटीएम की यह सबसे महंगी बाइक होने वाली है इसकी कीमत 22.96 लाख कितनी रखी गई है क्या है इसके प्रीमियम फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जानेंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

KTM 1390 Super Duke R : लुक और डिजाइन

इस बाइक के लुक और डिजाइन की बात करें तो इस बाइक का लुक 990 ड्यूक के समान आगे की ओर स्ट्रीट नेकेड नीचे सिग्नेचर एलइडी डीआरएल और वर्टिकल स्टेक्टड एलईडी हेडलैंप इस्तेमाल किया गया है इसके अलावा इसमें नया फ्यूल टन के और रेंजर शार्प स्टाइल दी गई है  जिसके कारण इस बाइक का लुक बॉक्सी और स्टाइलिश स्पॉट समान दिखता है ।

KTM 1390 Super Duke R : फीचर्स

इस नई केटीएम 1390 सुपर ड्यूक बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 रीडिंग मोड्स, क्रूज कंट्रोल, केटीएम कनेक्ट, इंजन ब्रेक कंट्रोल, 5-इंच का TFT एलसीडी स्क्रीन, एलईडी हेडलाइट, एलइडी टैल लाइट , ट्रेक्शन कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , जीपीएस नेवीगेशन और ऐसे कई बेहतरीन फीचर्स इसमें दिए गए हैं।

KTM 1390 Super Duke R
KTM 1390 Super Duke R

KTM 1390 Super Duke R: इंजन और परफॉर्मेंस

इस बाइक के इंजन की बात करें तो इस नई बाइक में 1350 cc का LC8/ V- ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो 188 bhp की पावर और 145 Nm की पिक

टॉर्क जनरेट करता है  इस बाइक में आपको 6-स्पीड गियर बॉक्स और स्लीप एंड आशीष क्लग के साथ दिया गया है।

KTM 1390 Super Duke R: सस्पेंशन और ब्रेक्स

केटीएम 1390 सुपर ड्यूक R में फ्रंट व्हील में एडजेस्टेबल 48mm के WP फ्रंट फोर्क्स सस्पेंशन दिया गया है और रियर मै लो स्पीड कॉम्प्रेशन डपिंग मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं वही ब्रेक्स में आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

KTM 1390 Super Duke R
KTM 1390 Super Duke R

KTM 1390 Super Duke R : निष्कर्ष

अगर दोस्तों आप नई स्पोर्टी पावरफुल और मस्कुलर लुक बाइक लेने की सोच रहे हो तो आपके लिए KTM 1390 Super Duke लिए काफी बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है इसमें आपको पावरफुल इंजन के अलावा 5 मूड इसमें मिलते हैं जिसमें ऑटो कंफर्ट रेन स्ट्रीट और सपोर्ट मोड मिलते हैं।

इस बाइक में 1350 cc का पावरफुल इंजन और बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं जिसमें क्रूज कंट्रोल, व्हील कंट्रोल, स्ट्रीट कंट्रोल ऐसे सिस्टम फीचर्स मिलते हैं लेकिन इसकी कीमत थोड़ी आपको महंगी पड़ने वाली है मार्केट में इसको लॉन्च करते ही इसकी कीमत भी रिवील की गई है जिसमें 22.96 लाख रूपये इसकी कीमत रखी गई है।