Kawasaki Ninja Zx 4rr : कावासाकी कंपनी ने इंडिया में अपनी नई बाइक कावासाकी निंजा ZX – 4RR बाइक नए कलर के साथ लॉन्च की है इस बाइक को 2025 में शोरूम से डिलीवरी शुरू होगी की कीमत लगभग 9.42 लाख रूपये शुरू हो सकती है कंपनी ने इसके दो वेरिएंट के साथ भारत में उतारा है इस बाइक को पावरफुल इंजन का सपोर्ट दिया गया है जो 299cc के आसपास होने वाला है और क्या-क्या नए फीचर्स इसमें दिए गए हैं जानेंगे पूरी डिटेल्स ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Kawasaki Ninja Zx 4rr : परफॉर्मेंस और इंजन
कावासाकी इंडिया में नई इंजन के साथ आई है जिसमें 399cc का आपको इनलाइनफोर इंजन दिया गया है जो 14,500 Rpm पर 77 bhp की पावर रिड्यूस करता हैऔर और 13 00 rpm पर 39 Nm की टॉर्क जनरेट करता है इसमें आपको 6- स्पीड गियरबॉक्स मिलता है और नया कलर भी दिया गया है।
Kawasaki Ninja Zx 4rr : फीचर्स
इस बाइक मैं 4 रीडिंग मोड्स दिए गए हैं इसके साथ इसमें आपको ट्रेक्शन कंट्रोल , नया कलर का एलसीडी TFT डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट कंसोल ट्विन एलईडी हेडलाइट, सर्विस रिमाइंडर, लो फ्यूल इंडिकेटर, स्पीड मीटर और ऐसे कई बेहतरीन फीचर्स इसमें दिए गए हैं ।
Kawasaki Ninja Zx 4rr : अतिरिक्त फीचर्स
इस कावासाकी निंजा ZX – 4RR बाइक में कुछ अतिरिक्त फीचर्स ऐसे दिए गए हैं जिसमें बिडारेक्शन क्विक शिफ्ट , एडजेस्टेबल सस्पेंशन कावासाकी ग्रीन ग्राफिक और बेहतरीन परफॉर्मेंस और नया लुक।
Kawasaki Ninja Zx 4rr सस्पेंशन ब्रेक्स
इस नई कावासाकी निंजा ZX-4RR मैं मैं फ्रंट व्हील्स में USD के फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं पीछे की ओर टेलीस्कोपिक फोर्थ मोनो शॉक सस्पेंशन दिए गए हैं इसके साथ डुएल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम दिया है साथ में डिस्क ब्रेक दोनों तरफ दिए गए हैं इस बाइक का कुल वजन 189 किलोग्राम दिया गया है ।
Kawasaki Ninja Zx 4rr : कीमत
इस बाइक दो वेरिएंट मिलने वाले हैं जिसकी कीमत ZX-4R वेरिएंट की कीमत 8.79 लाख रुपए दी गई है और टॉप वैरियंट की कीमत 9.42 लाख रुपए इतनी दी गई है पहले के मुकाबले यह बाइक्स 63 हजार रुपए महंगी हो गई है इस नई बाइक की बुकिंग आप 2025 से अपने नजदीकी डीलरशिप से कर सकते हैं।