Infinix Note 40x होंगा 5 अगस्त को launch  जाने क्या खास है  स्पेसिफिकेशन और फीचर्स !

By mayur dodke

Published on:

Follow Us
Infinix Note 40x launch 5 August will Specification

Infinix note 40x : बाजार में जल्दी ही Infinix के फोन भारत में आने वाले हैं जिसके तैयारी Infinix कर ली है . जल्दी ही Infinix अपना नया फोन Infinix Note 40x भारतीय बाजार में पेश करने वाली है. बात इस फोन की डिजाइन के साथ कुछ फीचर्स का भी खुलासा हुआ है जैसे की इस फोन में 108 मेगापिक्सल कैमरा मिलने वाला है 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस फोन की सीरीज एडिशन की बात कर तो कंपनी का ये  Note 40 सीरीज का अब तक का पांचवा एडिशन होने वाला है.  अब तक  Infinix Note 40, Infinix Note 40 Pro और Infinix Note 40 Pro+ 5G वेरिएंट शामिल है इसमें हम बताएंगे कि infinix Note 40x के बारे में विस्तार से

Infinix Note 40x : स्पेसिफिकेशन

Infinix Note 40x मै 6.78 इंच का डिस्प्ले पंच होल कट आउट और डायनेमिक पोर्ट फीचर के साथ मिलेगा इसमें यूजर्स को 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करेगा इस फोन में यूजर्स को 5000 mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलने वाला है  अगर बात किया जाए दोस्तों इस फोन के कैमरे की 108 की मेगापिक्सल रियल कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलने वाला है जबकि इसमें 8GB और 12GB रैम मिलने वाला है जिसकी न्यूनतम स्टोरेज 256GB होगी वही इस फोन में Dimensity 6300 का प्रोसेस दिया जाएगा इस फोन का कुल वजन 201 ग्राम के करीब होने वाला है

Infinix Note 40x launch 5 August will Specification

Infinix Note 40x : कब तक होगा लॉन्च

अगर बात करें इस फोन के लॉन्च की दोस्तों तो कंपनी की तरफ से फिलहाल ऑफिशियल डेट नहीं बताई गई है लेकिन कंपनी इस फोन को 5 अगस्त को भारत में लॉन्च कर सकती है जिसके लिए आपको कुछ दिन का इंतजार करना पढ़ सकता है अगर आप नया फोन लेने के सोच रहे हो और आपका बजट कम है तो आप के लिए Infinix Note 40 X एक अच्छा विकल्प हो सकता है

Infinix Note 40x : डिजाइन और कलर

इस फोन की डिजाइन की बात करे दोस्तो तो Infinix Note 40x इस फोन में एक फ्लैट फ्रेम दिखाने को मिल रही है और बैक पैनल में एक सर्कुलर कैमरा जो की आईफोन 13 की याद दिलाता है इसमें कलर ऑप्शन में  ब्लैक, लाइन ग्रीन, पाम ब्लू, यह तीन कलर होंगे जिसमें ग्रेडिएंट फिनिशिंग होगी

सिक्योरिटी के लिए स्मार्टफोन में पावर बटन और साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध होने वाला है या स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट 5 अगस्त को सेल में मिलने वाला है

Infinix Note 40x : (FAQ) अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्र 1 : Infinix Note 40x की लॉन्चिंग डेट कब है ?

उत्तर : Infinix Note 40x  फोन की लॉन्चिंग डेट 5 अगस्त को हो सकती है हालांकि कंपनी ने अधिकृत रूप से इसकी पुष्टि नहीं की है ।

प्रश्न 2 : Infinix Note 40x  स्पेसिफिकेशन क्या है ?

उत्तर Infinix Note 40 X में 6.78 मैं इंच का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट 108 मेगापिक्सल रियल कैमरा,8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा 8GB और 12GB रैम 256 GB स्टोरेज और 5,000 mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट स्पेसिफिकेशन मिलने वाले हैं ।

प्रश्न 3  : Infinix Note 40x डिजाइन और कलर का विकल्प क्या है ?

उत्तर : Infinix Note 40 X फ्लैट फ्रेम डिजाइन सर्कुलर कैमरा सेट अप हैं। यह फोन ब्लैक, लाइन ग्रीन ,  पाम ब्लू कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा

प्रश्न 4 : क्या Infinix Note 40x मैं फिंगरप्रिंट स्कैनर है ?

उत्तर : हां, Infinix Note 40 X मै साइड माउंटेन फिंगर स्कैनर जो की सुरक्षा के लिए काफी पावर पावरफुल माना जाता है

प्रश्न 5  : Infinix Note 40x को कहां से खरीदा जाए सकता है ?

उत्तर : Infinix Note 40 X को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट खरीदा जा सकता है

Conclusion : निष्कर्ष

Infinix Note 40 X अपने बेहतरीन स्पेसिफिकेशन और आकर्षित डिजाइन के लिए काफी यूजर्स को ये फोन पसंद आने वाला है भारतीय स्मार्ट बाजार में  अपने फीचर के साथ काफी यूजर्स को यह पसंद आने वाला है इसमें 108  मेगापिक्सल कैमरा 120Hz डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर जैसे फीचर्स इस फोन में रहने वाले हैं  इस फोन को खरीदने के लिए अच्छा विकल्प होने वाला है यदि आप अगर नया फोन खरीदने सोच रहे हो तो कम बजट में Infinix Note 40 X इस फोन का चयन कर सकते हो इस फोन को 5 अगस्त को कंपनी  ई-कॉमर्स वेबसाइट  फ्लिपकार्ट पर लॉन्च करने वाले हैं