Hyundai Alcazar Facelift के इंटीरियर उठा पर्दा फास्ट लुक आया सामने

By mayur dodke

Updated on:

Follow Us
Hyundai alcazar facelift interiors Revealed in Adas Feature

Hyundai alcazar Facelift launched: भारत में सबसे ज्यादा पसंद करने वाली फैमिली कार जल्दी ही इस नई कार का फेसलिफ्ट लॉन्च होने जा रहा है लॉन्च से पहले ही  hyundai ने इस कारAlcazar के इंटीरियर का खुलासा कर दिया है जिसमें यह दिख रहा है कि Hyundai alcazar Facelift  का केबिन अंदर से डुएल टोन और ब्राउन ब्लैक कलर का होने वाला है इस

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Hyundai alcazar Facelift  इंटीरियर थोड़ा बहुत Hyundai Creta  से मिलता जुलता है जिसमें दिख रहा है कि हुंडई क्रेटा की तरह टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है  जिसमें डुअल स्क्रीन के अलावा डुअल -जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी दिख रहा है लेकिन इस एसयूवी में आपको ADAS फीचर्स मिलने वाला है इसके अलावा इस नई अल्काजार फेसलिफ्ट में 6 सीटर सीट वाला ऑप्शन वेरिएंट भी दिखने वाला है जिसमें आपको कुशिंग  और बोलस्टरिंग कैप्टन आरामदायक सीटे दी गई है

Alcazar will be launched on September 9

Hyundai alcazar Facelift इस कार की लॉन्चिंग 9 सितंबर को होने वाली है जैसे कि दोस्तों इस कार की इंटीरियर का  खुलासा पहले ही पहले ही कंपनी के निर्माता ने कर दिया है इसके साथ इस कार की बुकिंग अमाउंट जो शुरू होती है 25,000 रूपये से इस की बुकिंग शुरू कर दी है

Hyundai alcazar facelift interiors Revealed in Adas Feature

2024 मैं अल्काजार का इंटीरियर को अब नई डुएल टोन ब्राउन और ब्लू थीम में सजाया गया है जिसमें आपको  10.25 इंच स्क्रीन सिस्टम दिख रहा है इसमें नया AC  कंट्रोल पैनल दिख रहा है चारों तरफ से ब्रश्द्द अल्युमिनियम और ग्लासी ब्लैक स्टाइलिश टच स्क्रीन देखने को मिल सकता है

Hyundai Alcazar features

नई हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट में मिलेंगे आपको फ्रंट पैसेंजर के साथ बॉक्स मोड फंक्शन और इलेक्ट्रिकल एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स , ड्राइवर के लिए मेमोरी फंक्शन ड्यूल USB टाइप सी पोर्ट, म्यूजिक का सबसे दमदार बोस सिस्टम , 360- डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर फोल्डेबल कब होल्डर रियर विंडो ,कर्टंस और पैनोरमिक सनरूफ जैसे शानदार फीचर्स इस नए Hyundai alcazar Facelift दिया है

Hyundai alcazar facelift interiors Revealed in Adas Feature

Hyundai Alcazar engine

इस नई Hyundai alcazar के इंजन और पावर ट्रेन की बात कर तो इसमें फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है इस नई SUV में पहले ही तरह 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया है जो की 116 bhp पावर और 250nm टॉर्क जनरेट करती है इसके अलावा इस नई SUV में 1.5 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन भी दिया है जो की 160bhp अधिकतम पावर और 253nm टॉर्क जनरेट करता है

Hyundai Alcazar color option

इस नई alcazar अपडेट के साथ 9 कलर्स ऑप्शन के साथ  मार्केट में आने वाली है इस नई  alcazar  में चार वेरिएंट और नव कलर ऑप्शन दिए गए हैं

Hyundai alcazar facelift interiors Revealed in Adas Feature

जिसमें कलर ऑप्शन की बात करें तो रॉबस्ट एमराल्ड पर्ल सबसे नया कलर दिया है वहीं दूसरे कलर ऑप्शन मैं एबिस ब्लैक पर्ल, और एटलस व्हाइट , फिएरी रेड, रेंजर खाकी, स्टारी नाइट, और टाइटन ग्रे मैट कलर्स मिलने वाले हैं. वही पेट्रोल और मैनुअल दोनों में तीन वेरिएंट दिए हैं जिसमें एग्जीक्यूटिव 7S , प्लैटिनम 7S और प्रेस्टीज 7S दिए गए हैं वहीं दूसरे पैट्रोल ऑटोमेटिक और डीजल ऑटोमेटिक में चार वेरिएंट दिया है जिसमें प्लैटिनम 6S , प्लैटिनम 7S, सिग्नेचर 6S और सिग्नेचर 7S

Hyundai alcazar facelift interiors Revealed in Adas Feature

Conclusion

Hyundai alcazar Facelift अपने सेगमेंट में काफी अच्छा परफॉर्मेंस दे रही है जिसके कारण लोगों को इस कार के फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ अपनी और आकर्षक कर रही है इसमें दिए गए नेक्स्ट लेवल ADAS फीचर्स और पैनोरमिक सनरूफ दिया है दिया है वही अभी इसमें पे स्लिप में 9 नए कलर के साथ दिया है जो की काफी शानदार लुक इस नई  alcazar को बनती है यदि दोस्तों अगर आप फैमिली के लिए 6 सीटर कार लेने का सोच रहे हो तो थोड़ा रुक जाइए इस कार के बारे में थोड़ा जान लीजिए