HP ने किया कोपायलट प्लस  HP Elite Book Ultra AI Laptop launch जिंदगी क्या कीमत और फीचर्स

By mayur dodke

Published on:

Follow Us
HP Elite Book Ultra AI Laptop launch

HP Elite Book Ultra AI Laptop : दुनिया की सबसे प्रमुख PC मेकर कंपनी (HP)  ने किया इंडिया में उसका सबसे पहले वाला AI ( आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) लैपटॉप लॉन्च किया है

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

HP Elite Book Ultra और HP Omni book X  इन दोनों लैपटॉप को पेश किया जाएगा Elite Book Ultra को बिजनेस यूज qके लिए जबकि Omni book X पर्सनल यूज के लिए तैयार किया जाएगा खास बात यह दोनों loptop की यह है कि दोनों लैपटॉप में (Snapdragon X Elite) प्रोसेसर होने वाला है  यही साथ में डिजाइन और लैंग्वेज मोड और डिवाइस जनरेटर AI साथ काम करेगा

HP India वरिष्ठ  उपाध्यक्ष  इप्सिता दासगुप्ता ने कहां है कि हम AI PC मै अब AI तकनीक शुरू करने जा रहे हैं जो की पर्सनल कंप्यूटर की क्षमताओं को नया आयाम देंगे हमें विश्वास है कि इससे नई प्रणाली सामने आने वाली है जिस यूजर्स काम करने में भी तरीका बदल जाएगा

HP Elite Book Ultra, HP Omni book X : कीमत

HP Elite Book Ultra AI Laptop की कीमत लगभग 1, 69,934 रूपये शुरू होगी इसमें एटमॉस्फियरिंक ब्लू कलर देखने को मिल सकता है इसमें जो दूसरा ऑप्शन है HP Omni book X इसकी भी लगभग 1,39,999 रुपए से शुरू हो सकते हैं इसमें मीटियोर सिल्वर कलर में दिखेगा

HP Elite Book Ultra, HP Omni book X : खरीदा का जा सकता है

जैसे कि दोस्तों इस दोनों ही लैपटॉप को जल्दी ही भारतीय बाजारों में उतर जा रहा है लेकिन फिलहाल इस दोनों लैपटॉप की खरीदारी HP online store खरीदा जा सकता है

HP Elite Book Ultra, HP Omni book X : फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

HP के दोनों लैपटॉप खूब उनकी  AI फंक्शनैलिटी है HP के मुताबिक इन दोनों नए लैपटॉप्स की बिल्ड इन HP AI कंपनियों को दिया गया है यह इसमें पर्सनल AI असिस्टेंट होने वाले हैं जिसे यूजर्स की प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी बढ़ेगी दवा यह किया है कि दोस्तों जेनरेटिव AI का इस्तेमाल करते पर्सनल फाइल और विश्लेषण करते पर्सनलाइज का अनुभव कर सकते हैं

नए HP लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट के कोपायलट+ की खूबियां भी दी गई है इसके साथ पाली कैमरा प्रो की सुविधा भी दी गई है जो की वीडियो मीटिंग के लिए शानदार अनुभव यूजर्स को देने वाला है कंपनी यह दावा किया है प्रो पॉली कैमरा प्रो- स्पॉटलाइट, बैकग्राउंड ब्लर एंड रिप्लेस, ऑटो फ्रेमिंग समेत कई एआई खूबियों के लिए एनपीयू का इस्तेमाल करता है इसमें बैटरी लाइफ भी बेहतर रहती है फिलहाल बैटरी का पता नहीं चला लेकिन दवा यह किया कि लैपटॉप की बैटरी 26 घंटे तक आराम से चल सकती है इन दोनों लैपटॉप का वजन ,1.3 किलो तक होने वाला है

HP Elite Book Ultra, HP Omni book X (FAQ) अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1 : HP Elite Book Ultra और HP Omni book X में क्या अंतर है ?

उत्तर : HP Elite Book Ultra को बिजनेस जैसे कामों के लिए उपयोग में लाया जा सकता है वही जबकि HP Omni book X पर्सनल व्यक्तिगत उपयोग के लिए लिया जा सकता है दोनों में भी Snapdragon X Elite प्रोसेसर दिया गया है ।

प्रश्न  2 : HP Elite Book Ultra की कीमत क्या है?

उत्तर : HP Elite Book Ultra Laptop कीमत लगभग  1, 69,934 रुपए से शुरू होती है इसमें एटमॉस्फियरिंक ब्लू कलर उपलब्ध होगा ।

प्रश्न 3 : HP Omni book X की कीमत क्या है ?

उत्तर : HP Omni book X कीमत  1,39,9990 रुपए से शुरू होती है ये मीटियोर सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा

प्रश्न 4 : यह लैप्टोप्स लैब कब और कहां से खरीदे जा सकते हैं ?

उत्तर : इन दोनों लैपटॉप को जल्दी ही भारतीय बाजार में उतर जाएगा फिलहाल यह दोनों लैपटॉप्स को HP स्टोर से खरीदा जा सकता है ।

प्रश्न 5  :  इन लैपटॉप के प्रमुख विशेषताएं क्या है ?

उत्तर : इन दोनों लैपटॉप्स में बिल्ड – इन HP AI असिस्टेंट है जो कि यूजर्स के लिए प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी बढ़ता है माइक्रोसॉफ्ट को पायलट जैसी सुविधा इसमें प्रदान की गई है

Conclusion : निष्कर्ष

HP ने अपने पहले AI तकनीक लैपटॉप मार्केट में उतरने वाले हैं जिसमें HP Elite Book Ultra और HP Omni book X  इन दोनों लैपटॉप को भारतीय बाजार में लॉन्च के साथ तकनीकी एक नई दिशा देने की शुरुआत HP की है यह लैपटॉप केवल आधुनिक प्रोसेसर और AI फंक्शनैलिटी से लैस है बल्कि यूजर्स के लिए प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी बढ़ाने का भी वादा करती है यह लैपटॉप्स बिजनेस और पर्सनल दोनों उसे के लिए भी यूजर्स को काफी मदद करने वाले हैं इस दोनों लैप

टॉप में बेहतरीन बैटरी लाइफ लाइटवेट वजन और आकर्षित कलर्स दिए गए हैं जो भी यूजर्स एक नई अनुभव के लिए  लैपटॉप्स को लेने के लिए सोच रहा है तो इसका विकल्प देख सकता है