Honda HR -V : होंडा एचआर -वी हुई लॉन्च टर्बो चार्ज इंजन के साथ !

By mayur dodke

Published on:

Follow Us
Honda HR -V

Honda HR -V : जापानी कार निर्माता कंपनी  होंडा हाल ही में अपनी नई  कंपैक्ट हॅचबेक कार Honda HR -V  कार हाल ही में लॉन्च किया है इसमें आपको नया इंजन टर्बो चार्ज मिलने वाला है वहीं इसकी कीमत की बात कर तो 19. लाख रूपये एक्स शोरूम कीमत रखी है क्या है इसके नए इंजन और परफॉर्मेंस जानेंगे आगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Honda HR -V : इंजन और परफॉर्मेंस

होंडा एचआर वी आपको 1.5 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन मिलता है जो 175 hp की पावर और 240 Nm की टॉर्क जनरेट करके देता है इसमें आपको 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है।

Honda HR -V : लुक और फीचर्स

Honda HR -V  Rs लुक और डिजाइन की बात कर रहे थे इसमें बेहतरीन स्पोर्टी विजुअल मस्कुलर लोक दिखाता है इसके साथ इसमें डुअल एग्जास्ट पाइप दिया गया है वहीं इसके इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो 7.0 इंच का TFT एंटरटेनमेंट टच स्क्रीन दी गई है इसके साथ इसमें आपको चार स्पीकर और दो ट्विटर दिए गए हैं जिसके साथ ड्यूल क्लाइमेट जोन, 3 ड्राइवर मोड, हेड्स फ्री टेल गेट, रेट कंट्रास्ट के ब्लैक लेदर अपहोलस्ट्री सीट दी गई है।

Honda HR -V
Honda HR -V

Honda HR -V :  सेफ्टी फीचर्स

इस नई Honda HR -V  में मिलते हैं जिसमें आपको क्रूस कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल रियर पार्किंग सेंसर, 360 कैमरा,ABS,EBD, 6 एयरबैग्स ड्राइवर एसिस्ट होंडा सेंसिंग सूट और ऐसे कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

Honda HR -V : कीमत

इस नई होंडा एचआर -वी कीमत की बात करें तो भारत में इसकी कीमत लगभग 19 लाख से टॉप वैरियंट तक 26 लाख तक इसकी कीमत जा सकती है वहीं इसके लांचिंग की बात करें तो भारत में इसकी लॉन्चिंग 2025 तक हो सकती है।