आखिरकार Honda Activa electric स्कूटर 27 नवंबर को होंगी अनवील!

By mayur dodke

Published on:

Follow Us
Honda Activa electric

Honda Activa Electric: काफी लंबे समय चर्चा में रही होंडा की यह नई होंडा एक्टिवा स्कूटर जल्दी इलेक्ट्रिक वेरिएंट में 27 नवंबर को पेश होने वाली है हालांकि कंपनी ने अब तक यह बताया गया नहीं है कि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होगी या इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी लेकिन फिर से एक बार चर्चा में शुरू हो गई है की एक्टिवा इलेक्ट्रिक अवतार में आने वाली है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Honda Activa Electric : EV प्लेटफार्म

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक एक नए डेडीकेट प्लेटफार्म पर बनाई जा रही है यह प्लेटफॉर्म ई ए के नाम से जाना जाता है इसमें अलग-अलग बैटरी कॉन्फिगरेशन वाली होने वाली है।

किसके काही अलग अलग मॉडल को सपोर्ट करने वाली है भारतीय बाजार में होंडा को मिड रेंज फिक्स्ड बैटरी डिजाइन के साथ प्लेट किया गया है इसके अलावा स्वाइपेबल बैटरी सिस्टम वाला दूसरा Ev सेगमेंट यह होने वाला है।

Honda Activa Electric : कंबशन इंजन

बात बता दे की रिपोर्ट के अनुसार एक्टिवा Ev प्रोजेक्ट के लिए दो कोड नेम की पहचान की गई जिसमें  GJNA और K4BA, K4BA यह नाम इलेक्ट्रिक एक्टिवा बताई जा रहे हैं।

इस नई एक्टिवा का निर्माण कर्नाटक के नरसापुरा प्लांट में होने वाला है इसमें बताया गया है कि 2026 तक 10 लाख यूनिट की प्रोडक्शन क्षमता तक पहुंचाने का लक्ष्य Ev प्रोडक्शन को ध्यान में रखते हुए करने वाले हैं इसके अलावा होंडा अपने गुजरात और कर्नाटक प्लांट में भी इसका कंबशन इंजन (ICE) इलेक्ट्रिक दोनों के लिए मैन्युफैक्चरिंग रोल बढ़ाने वाली है।