Suzuki India: भारत मै अपनी पहली स्पोर्ट बाइक GSX -8R को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 9.25 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी गई है इसमें आपको तीन कलर का विकल्प मिलने वाला है. जिसमें मैटेलिक मैट स्वोर्ड सिल्वर, मैटेलिक टाइटन ब्लू और मैटेलिक मैट ब्लैक मिलेंगे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इस नई Suzuki GSX -8R बाइक को 800cc इंजन में इंजन के साथ तीसरी बाइक सुजुकी ने पेश की है जिसमें आपको V-Strom 800DE के प्लेटफार्म पर इस बाइक की बिक्री की जाएगी कंपनी ने पिछले साल भारत मोबिलिटी में ग्लोबल एक्सपो में इसको लॉन्च किया था जाने इसकी क्या है इंजन और स्पेसिफिकेशन
Suzuki GSX -8R : इंजन
इस स्पोर्ट बाइक के इंजन की बात करें तो इस बाइक मैं 776cc का लिक्विड कूल्ड , DOHC ट्विन सिलेंडर इंजन दिया है जो 82PS की पावर और 78NM की टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ इसमें आपको 6-स्पीड गियर बॉक्स दिया है जो जो मैन्युअल क्लग के साथ आता है इसके इसमें आपको बाय डायरेक्शन क्विक शिफ्टर के साथ आता है
Suzuki GSX -8R: सस्पेंशन और ब्रेकिंग
इस बाइक फ्रंट मैं आपको अपसाइड-डाउन (USD) फोर्क सस्पेंशन पीछे की ओर मोनो शॉक सस्पेंशन दिया है वही ब्रेकिंग सिस्टम में चार पिस्टन और एबीएस और डुएल डिस्क ब्रेक दिए गए है
Suzuki GSX -8R डिजाइन और लुक
इस बाइक मैं आपको आकर्षक स्कूटी डिजाइन मिलने वाली है जिसमें आगे में आपको वर्टिकल स्टैंडर्ड हेडलैंप्स बर्थडे है इसके अलावा इसमें बड़े फायरिंग इंटीग्रेटेड और मस्कुलर टैंक दी गई है इस बाइक के सामने की और आपको एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स और आंखों में नई टू पीस हेडलाइट दी गई है
Suzuki GSX -8R : फीचर्स
इस बाइक मैं फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको डुएल चैनल एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रेक्शन कंट्रोल, रीडिंग मोड्स, आगे की ओर एलईडी, हैडलाइन पीछे की ओर एलईडी टेल लाइट, टर्न इंडिकेटर एलइडी, फ्यूल गेज, टेकोमीटर स्पीडोमीटर ,सर्विस रिमाइंडर जैसे कई फीचर्स इसमें आपको मिलेंगे
कंपैरिजन
इस Suzuki GSX -8R बाइक का Honda CBR 650R , Kawasaki Ninja 650, aprilia RS 660, जैसे इन बाइक से होने वाला है
निष्कर्ष
अगर दोस्तों आप स्पोर्ट बाइक के शौकीन हो तो आपके लिए अच्छी न्यूज़ है कि हाल ही में अभी सुजुकी ने 9.25 लाख रूपये लॉन्च किया है जिसमें आपको पावरफुल इंजन स्पोर्टी डैशिंग लुक इस बाइक में मिलेगा अगर आपका बजट 10 लाख के आसपास है तो आपको यह बाइक एक बार देखनी चाहिए