Hero Karizma Xmr 210 Lunch EICMA: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई धांसू बाइक करिज्मा 210 इटली में चल रहे EICMA मोटर शो में लॉन्च की अपडेट के साथ इसको जल्दी ही भारत में भी लॉन्च करने वाले हैं इसमें काफी सारे बेहतरीन फीचर्स जैसे की फली कलर एलसीडी कैंसिल बेहतरीन कलर ऑप्शन 210 cc का इंजन दिया गया है भारत में इसकी एक शोरूम कीमत स्टार्टिंग 2 लख रुपए से शुरू हो सकती है और जानें इसके क्या-क्या नए फीचर्स है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Hero Karizma Xmr 210: फीचर्स
इस नए एडिशन को काफी बेहतरीन नए फीचर्स मिलने वाले हैं जिसमें फुली डिजिटल एलसीडी TFT डिस्प्ले कंसोल दिया गया है साथ में इसमें आपके सामने की ओर एलईडी हेडलाइट और पीछे की ओर नई शार्प टेल लाइट मिलने वाली है. इसके अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेवीगेशन, और ऐसे कई बेहतरीन फीचर्स इसमें दिए गए हैं।
Hero Karizma Xmr 210 : इंजन ऑप्शन
इस नई करिज्मा 210 मै आपको मौजूद 210cc का इंजन दिया गया है जो लिक्विड कुल्ड इंजन के साथ आता है ये इंजन 25bhp की पावर और 20Nm की टॉर्क जनरेट करता है इसमें आपको 6- स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
Hero Karizma Xmr 210 :सस्पेंशन और ब्रेक
इस नई Karizma Xmr 210 सस्पेंशन की बात कर तो फ्रंट में इसके उप साइड डाउन (USD) फोर्क गोल्डन पेंट के साथ दिए गए हैं पीछे की ओर मोनो शॉक सस्पेंशन दिए गए हैं वहीं इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस बाइक में दोनों आगे और पीछे डिस्क ब्रेक दिए गए हैं ।
Hero Karizma Xmr 210 : कीमत और लॉन्चिंग
इस बाइक के कीमत की बात करें तो Karizma Xmr 210 भारत में एक्स शोरूम कीमत 2 लाख रूपये हो सकती है इस बाइक को भारत में अगले साल यानी 2025 तक लॉन्च किया जाएगा।