Royal Enfield Classic 650 : इटली में चल रहे EICMA 2024 मोटर शो में दुनिया भर के कई ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की कंपनी ने अपने नए-नए बाइक्स और कर को वहां पर लॉन्च किया है जिसमें रॉयल एनफील्ड ने भी अपनी नई क्लासिक 650 बाइक को मार्केट में उतारा है
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!वह भी नए फीचर्स और कुछ बड़े बदलाव के साथ बड़ा बदलाव इसमें यह दिख रहा है कि इसमें आप डुएल टोन स्क्रीन पेश की गई है बाइक में और कई तरह के फीचर्स भी दिए गए हैं जैसे कि इस बाइक का वजन थोड़ा काम कर दिया गया है पहले के मुकाबले अब इसका वजन 243 KG कर दिया गया है और जानेंगे क्या कीमत में कुछ बदलाव हुआ है कैसे के।
Royal Enfield Classic 650 : डिजाइन और फीचर्स
इस नई क्लासिक 650 डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन क्लासिक 350 जैसा ही रखा गया है सिर्फ इसमें आपको डुएल टोन कलर दिखने वाला है साथ में आगे की ओर एलईडी हेडलाइट यूनिट भी दिया गया है यही बाइक सिंगल सीट के साथ और प्रीमियम सीट के साथ ऑप्शन के साथ आती है इतना ही नहीं बाइक में नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्रिप नेविगेशन सिस्टम भी दिया गया है फ्रंट और पीछे की ओर टेलीस्कोपिक फोर्स और ट्विन शॉक अब्जॉर्ब सस्पेंशन दिया गया है।
Royal Enfield Classic 650 : इंजन और परफॉर्मेंस
इस नई बाइक में आपको 648cc का पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है जो 47 hp की पावर और 52.3 Nm टॉर्क जनरेट करता है इसके अलावा इसमें 6- स्पीड स्लीप एंड असिस्ट क्लच के साथ ट्रांसमिशन दिया गया है इसके अलावा कंपनी ने इसका वजन 243 किलोग्राम तक दिया गया वह काफी ज्यादा है पहले के मुकाबले।
Royal Enfield Classic 650 : कीमत और माइलेज
इस नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 बाइक कीमत की बात कर तो इसकी कीमत लगभग भारत में 3.5 लाख रूपये से ऑन रोड होने वाली है वहीं इसमें आपको 14 लीटर की फ्यूल टैंक और 21 किलोमीटर का माइलेज देने वाली है वही इस बाइक की ऊंचाई 800mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 154mm दी गई है इस बाइक को अगले साल 2025 के फरवरी महीने में लॉन्च किया जा सकता है।