BMW M5 : कार हुई लॉन्च ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ !

By mayur dodke

Published on:

Follow Us
BMW M5

BMW M5 : बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी नई M5 सीरीज लॉन्च कर दी गई है जिसकी कीमत 1.99 करोड रुपए एक्स शोरूम रखी गई है बीएमडब्ल्यू की 7 जेनरेशन वेरिएंट मार्केट में उतर गया है इस BMW M5 0-100 स्पीड केवल 3. 5 सेकंड में पकड़ लेती है और क्या-क्या नए फीचर्स और इंजन इसमें दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

BMW M5: इंजन और ट्रांसमिशन

इस नई बीएमडब्ल्यू M5  इंजन की बात करें तो 4.4 लीटर का ट्विन टर्बो V8 इंजन दिया गया है यह इंजन इतना पावरफुल है कि 585 bhp की मैक्सिमम पावर और 750Nm टॉर्क जनरेट करता है इसके साथ इसमें आपको 18.6 kW बड़ी बैट्री पैक भी दिया गया है जिसे यह इलेक्ट्रिक पर भी ज्यादा टॉर्क जनरेट करेंगे जिसमें अधिकतम 197 bhp की पावर और 280Nm की टॉर्क जनरेट करता है।

BMW M5
BMW M5

जिसे इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है इसमें आपको ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम  देखने को मिल सकता है जिसके साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है खास बात यह है कि यह इलेक्ट्रिक स्वरूप में भी बनाई गई है जिसके कारण इसकी इलेक्ट्रिक मोड पर 70 किलोमीटर की रेंज देती है।

BMW M5 : फीचर्स

इस नई बीएमडब्ल्यू M5 फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑल न्यू M5 3 स्पोक फ्लैट बॉटम लीटर स्टीयरिंग व्हील , कर डिस्प्ले M स्पेक मल्टी फंक्शन सीट्स, वेल्टीलेटेड सीट, नया टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 18 साउंड स्पीकर, ट्रैक मोड, क्रूज कंट्रोल, हिल कंट्रोल, एंड्राइड ऑटो एप्पल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, और कैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

BMW M5 : सेफ्टी फीचर्स

इस नई बीएमडब्ल्यू M5 कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे जिसमें स्टैंडर्ड लेवल ADAS फीचर्स, हिल होल्ड, क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, 360 कैमरा, ट्रेक्शन कंट्रोल, रोड एसिस्ट, ऑटोमेटिक पार्किंग सेंसर,  ABS,EBD, फोर व्हील डिक्स ब्रेक, 6 एयरबैग और ऐसे कई सेफ्टी फीचर्स इसमें दिए गए हैं।

BMW M5 : कीमत

इस नई बीएमडब्ल्यू M5  सेडान  कार होने वाली है जिसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.99 करोड रुपए से शुरू होने वाली है यह भारत में बीएमडब्ल्यू की पहले कर जिसमें इलेक्ट्रिक और पेट्रोल दोनों पर चलने वाली है।