Mahindra XEV 9E और BE 6e : भारत में इलेक्ट्रिक कर सेगमेंट में महिंद्रा ने दो नई ईवी ब्रांड एक्सईवी और बीई फ्लैगशिप प्रोडक्ट्स में एंट्री मार कर मचा दी है धूम महिंद्रा ने चेन्नई में अनलिमिटेड इंडिया इवेंट्स में इन दोनों कारों को लॉन्च किया है जिसके साथ फ्यूचर मोबिलिटी रूप में दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए महिंद्रा ये दो इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में जलवा बिखरने के लिए तैयार किया है जानेंगे क्या है इन नई दोनों इलेक्ट्रिक कारों की खासियत।
Mahindra XEV 9E और BE 6e : कीमतें
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने ब्रांड न्यू फ्लैगशिप एसयूवी सेगमेंट में नई दो दो इलेक्ट्रिक कार्य को पेश किया है जिसमें इनकी प्राइस देखकर भी काफी लोगों को हैरान हो रहा है क्योंकि इतनी लग्जरियस और इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कारों की कीमत केवल 21.90 लाख रूपये रखी गई है जिसमें BE 6e वेरिएंट की कीमत 18.90 लाख रूपये और XEV 9e की एक्स शोरूम कीमत 21.90 लाख रूपये रखी गई है महिंद्रा ने इस दोनों इलेक्ट्रिक कारों की डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू करने वाली।
Mahindra XEV 9E और BE 6e : लुक और डिजाइन
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने इंदौर इन दोनों इलेक्ट्रिक कुपे एसयूवी को INGLO इलेक्ट्रिक ओरिजिन आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है आने वाले फ्यूचर मै सभी इलेक्ट्रिक कारों में दिखाई देने वाली है इसमें सभी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है बात कर इसकी लंबाई की तो XEV 9e की लंबाई 4,789 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 207mm दी गई है।
वही इस की फ्रंट में 195 लीटर स्पेस वही रियल में इसके 663 लीटर का बड़ा बुट स्पेस दिया गया है वही BE 6e लंबाई की बात करें तो 4,371 mm की लंबाई और 455 लीटर बूट स्पेस दिया है और फ्रंट में 45 लीडर बूट स्पेस दिया है इसके साथ इसमें आपको 20 इंच के बड़े एलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो इस दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी को काफी जबरदस्त और स्टाइलिश दिखाई देती है।
Mahindra XEV 9E और BE 6e : बैटरी पावर और रेंज
बात करें दोनों नई इलेक्ट्रिक एसयूवी की तो सबसे पहले XEV 9E और BE 6e मै 59kWh और 79 KWh बैटरी पैक विकल्प दिया गया है वहीं इसमें एलएफपी केमिस्ट्री वाली बैटरी और अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है जिसमें 175 किलोवाट चार्जर की मदद से 20 मिनट में 80% चार्जिंग हो जाती है।
एक्सईवी 9ई और बीई 6ई की बैटरी पावर की बात करें तो इसमें 59 kWh की बैटरी पैक दी गई है जो 231 hp की पावर। 79 kWh और बैट्री पैक मै 286 nm की न्यूनतम टॉर्क जनरेट करती है इन दोनों एसयूवी में टॉप स्पीड 180 kmph तक दी गई है जो 0-100 kmph की स्पीड केवल 6.7 सेकंड में ले लेती है।
वहीं इस दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज की बात करें तो महिंद्रा बीई 6ई सिंगल चार्ज में 682 किलोमीटर तक रेंज और एक्सईवी 9ई सिंगल चार्ज में 656 किलोमीटर तक रेंज देती है महिंद्रा ने इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी को लाइफटाइम बैटरी वारंटी दी गई है।
Mahindra XEV 9E और BE 6e : फीचर्स
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ब्रांड न्यू नई इलेक्ट्रिक सुव को लॉन्च करके मार्केट में तहलका मचा दिया है इसमें ऐसे धांसू फीचर्स दिए गए हैं अब तक किसी कार में नहीं दिखेंगे बात करें इसकी फीचर्स की फ्यूचर स्टिक केबिन डिजाइन और कंफर्टेबल सीट्स साथ नई एक्सईवी 9ई मै नई ट्रिपल टच स्क्रीन दी गई है
जिसमें पैसेंजर और ड्राइवर और इन्फोटेनमेंट सिस्टम स्क्रीन मौजूद है सबसे खास बात यह है कि एक साथ स्क्रीन के ऊपर आप थिएटर मोड पर वीडियो या सॉन्ग सुन सकते हैं इसमें आपको डॉल्फिन सराउंडिंग साउंड भी मिलने वाला है 16 साउंड स्पीकर के साथ BE 6e आपको 12.3 इंच की ड्यूल टच स्क्रीन सेटअप दिया गया है।
इसके फीचर्स की बात कर तो 360 डिग्री व्यू कैमरा, लेवल 2 ADAS, ऑटो एडजेस्टेबल एड्रेस डिस्प्ले विजन, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, मल्टीपल ड्राइविंग मोड्स, कनेक्ट कार फीचर्स, सिक्स एयर बैग्स ,16 एंबिएंट लाइटिंग ऑप्शन, एडवांस्ड ड्राइवर एसिस्ट सिस्टम लेन मॉनिटरिंग सिस्टम, रोड स्टेबिलिटी, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेकिंग सिस्टम, और ऐसे कई बेहतरीन फीचर्स इसमें दिए गए हैं।
निष्कर्ष
महिंद्रा ने अपनी नई दो इलेक्ट्रिक कूपे एसयूवीएक्सईवी 9ई और बीई 6ई को लॉन्च करके भारतीय बाजार में तहलका मचा दिया है। इन शानदार फीचर्स, पावरफुल बैटरी और लंबी रेंज के साथ, ये कारें निश्चित रूप से ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करेंगी। अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक कार को अपनाना चाहते हैं, तो इसकी बुकिंग फरवरी 2025 से शुरू होगी।
FAQ
1. महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कारें कब लॉन्च हुईं?
महिंद्रा ने XEV 9E और बीई 6ई को चेन्नई में अनलिमिटेड इंडिया इवेंट्स में लॉन्च किया है, और इनकी डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होगी।
2. इन दो इलेक्ट्रिक कारों की कीमत क्या है?
BE 6e की एक्स शोरूम कीमत ₹18.90 लाख है, और XEV 9e की एक्स शोरूम कीमत ₹21.90 लाख है।
3. इन दो कारों की डिजाइन और लुक में क्या खास है?
इन दोनों इलेक्ट्रिक कूपे एसयूवी को INGLO इलेक्ट्रिक ओरिजिन आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है। जिसमे XEV 9e की लंबाई 4,789 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 207mm है, जबकि BE 6e की लंबाई 4,371 mm और बूट स्पेस 455 लीटर है। इनमें 20 इंच के बड़े एलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।
4.इन दोनों इलेक्ट्रिक कारो बैटरी पावर और रेंज कितनी है?
एक्सईवी 9ई और BE 6e में 59kWh और 79 kWh बैटरी पैक विकल्प दिया गया है। 175 किलोवाट चार्जर की मदद से ये 20 मिनट में 80% चार्ज हो जाती हैं। बीई 6ई सिंगल चार्ज में 682 किलोमीटर और XEV 9e सिंगल चार्ज में 656 किलोमीटर तक रेंज देती है।
5. इन नई इलेक्ट्रिक कारों में कौन-कौन से फीचर्स दिए हैं?
एक्सईवी 9ई में नई ट्रिपल टच स्क्रीन, डॉल्फिन सराउंडिंग साउंड, और 16 साउंड स्पीकर हैं। BE 6e में 12.3 इंच की ड्यूल टच स्क्रीन, 360 डिग्री व्यू कैमरा, लेवल 2 ADAS, ऑटो एडजेस्टेबल हेड-अप डिस्प्ले विजन, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, मल्टीपल ड्राइविंग मोड्स, 16 एंबिएंट लाइटिंग ऑप्शन, और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेकिंग सिस्टम जैसी सुविधाएँ हैं।