New KTM 390 Adventure: ऑस्ट्रेलिया टू व्हीलर निर्माता कंपनी KTM 390 एडवेंचर 6 दिसंबर को गोवा में दस्तक देने वाली है इस वीकेंड को इसकी प्रदर्शनी होने वाली है पहली बार इस बाइक को EICMA इटली मोटर शो में कंपनी ने पेश किया गया था जाने क्या है इसके नए फीचर्स और इंजन की परफॉर्मेंस।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!New KTM 390 Adventure : फीचर्स और लुक
यह बाइक लंबी दूरी के लिए काफी बेहतरीन साबित होती है जिसमें आप हाई परफार्मेंस एडवेंचर का भी मजा ले सकते हैं सबसे केटीएम की यह लोकप्रिय बाइक मानी जाती है वजन में काफी हल्की साबित होती है इसके साथ इसकी ऑफ रोडिंग काफी बेहतरीन और शक्तिशाली और स्मूथ प्रदर्शन करती है ।
इस बाइक में आपको दो नए वेरिएंट देखने को मिलेंगे जिसमें एडवेंचर X और एडवेंचर R ये दो वेरिएंट आपको मिलने वाले हैं इसके साथ इसमें कई बेहतरीन फीचर्स जैसे की लेटेस्ट शार्प बोर्डवर्क , प्रोजेक्टर एलइडी लाइट्स, विंडस्क्रीन, गॉड्स, नई फ्यूल टैंक, क्रूज कंट्रोल, हिल कंट्रोल , टन में टर्न नेवीगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फोन चार्जिंग, और ऐसे कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे
New KTM 390 Adventure : सस्पेंशन और ब्रेक्स
जैसे कि इस बाइक में दो वेरिएंट दिए गए हैं किसके साथ इसमें नॉन एडजेस्टेबल 200mm के सस्पेंशन ट्रैवल और कॉर्निग ABS ब्रेकिंग सिस्टम और डुएल डिस्क ब्रेक 21 इंच के फ्रंट व्हील्स और 18 इंच के रियल व्हील्स दिए गए हैं।
New KTM 390 Adventure : इंजन और ट्रांसमिशन
इस बाइक के दोनों वेरिएंट में 399cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है जो 45 bhp की पावर और 40 Nm के पिक तोर जनरेट करता है इसके साथ इसमें आपको 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है इसके साथ की कीमत की बात करें तो 2.49 लाख रूपये एक्स शोरूम कीमत दी गई है।