Skoda Elroq First Edition: जल्दी होगी लॉन्च रेंज 546 Km !

By mayur dodke

Published on:

Follow Us
Skoda Elroq First Edition

Skoda Elroq First Edition:  स्कोडा अपनी नई फर्स्ट इलेक्ट्रिक कार Skoda Elroq ev जल्दी ही लॉन्च आने वाली है हाल ही में इसको ग्लोबल के साथ पेश किया है फिलहाल यह नई कार यूरोप कंट्री लांच होने वाली है भारत में इसको 2025 के दिसंबर तक भारत में लाया जाएगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Skoda Elroq First Edition : फीचर्स

इस नई Skoda Elroq Ev काफी बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल सकते हैं जिसमें सबसे पहले डार्क क्रोम नया डिजाइन किया हुआ स्कोडा का लोगों, फ्रंट बंपर पर डार्क रूम इंसर्ट किया जाएगा जिसमें नई एलईडी मैट्रिक्स हेडलाइट, 21 इंच के एलॉय व्हील्स, सी शेप्ड रियल एलइडी लाइट, रियर स्पॉयलर, शॉक फिन एंटीना।

Skoda Elroq First Edition
Skoda Elroq First Edition

13 इंच का इन्फोटेनमेंट टच स्क्रीन सिस्टम, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, डुएल टोन लेदर इंटीरियर, वायरलेस फोन चार्जिंग, एंड्राइड ऑटो एप्पल कारप्ले, सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, वॉइस एसिस्ट, एंबिएंट लाइटिंग, इंटेलीजेंट पार्क एसिस्ट, ट्रैफिक जाम एसिस्ट, ADAS, EBD, ABS, 360 कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट पार्किंग सेंसर, और ऐसे कई बेहतरीन इसमें सेफ्टी के फीचर्स भी दिए गए हैं।

स्मार्टफ़ोन के ऑफ़र

Skoda Elroq First Edition : रेंज और मोटर्स

इस नई स्कोडा इलेक्ट्रिक कर में आपको 85 kwh की बैटरी की गई है जो 581 किलोमीटर देने वाली है जिसके साथ इस नई कार को फुल चार्ज करने में 28 से 45 मिनट लगते हैं इस कार की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा दी गई है वहीं इसकी 0-100 की स्पीड केवल 6.6 सेकंड में पकड़ लेती है ।

Skoda Elroq First Edition
Skoda Elroq First Edition

Skoda Elroq First Edition : कीमत

इस नई Skoda Elroq ev की यूरोपीय बाजार में कीमत लगभग 33 हजार यूरो की कीमत आती है जो भारतीय बाजार में करीब 30.69 लाख रूपये तक हो सकती है इसकी लॉन्चिंग यूरोप में 2025 तक करने जा रही है इसके बाद अन्य देशों में इसको 2025 के आखिरी महीने तक लॉन्च किया जा सकता है जिसमें भारत भी शामिल है।