Hyundai Ioniq 9 : होंगी 20 नवंबर को लॉन्च !

By mayur dodke

Published on:

Follow Us
Hyundai Ioniq 9

Hyundai Ioniq 9 launch: हुंडई ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को एक टीचर लॉन्च किया है जिसमें बताया जा रहा है कि 20 नवंबर को इस कार को रिवील किया जाएगा ये पूरी तरह इलेक्ट्रिक SUV कर होने वाली है इसका डिजाइन और लुक काफी अलग और बेहतरीन होने वाला है।

आस-पास की कार डीलरशिप

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Hyundai Ioniq 9: क्या खासियत है

इस नई हुंडई इलेक्ट्रिक एसयूवी में फिलहाल ज्यादा कुछ देखने को नहीं मिल रहा है लेकिन किधर में देखा गया है कि इसके सी पिलर और दी पिलर के की प्रोजेक्टर लाइट दी गई है इसके साथ बड़ी सी रूप रेल्स और बड़ा सा लुक दिखाया गया है

इसके साथ Hyundai Ioniq 9 में आगे की ओर एलईडी डॉ एलिट और नीचे की ओर व्हाइट इस पिक्सल डिजाइन का एलईडी हेडलाइट दी गई है इसके साथ शीट मेटल शॉप क्रिस और रियर हाथ फ्लश डोर हैंडल डायमंड कट एलॉय व्हील्स दिखाई जा रहे हैं ।

Hyundai Ioniq 9 :  पावर ट्रेन

हुंडई  Ioniq 9 के पावर ट्रेन की बात कर तो इसमें आपको EV9 के सामान 100 kWh की बैटरी देखने को मिल सकती है इसके साथ 379 bhp की पावर और 700 Nm की टॉर्च जनरेट करता है।

Hyundai Ioniq 9 : कब तक होगी लॉन्च भारत में

हुंडई की यह नई एसयूवी फिलहाल अमेरिका यूरोप दक्षिण कोरिया और जापान जैसी कंट्री में लॉन्च होने वाली है भारत में यह 2026 तक लॉन्च हो सकती है ।