Brixton Crossfire 500XC: बाइक भारत में 5.19 लाख रूपये मैं हुई लॉन्च!

By mayur dodke

Published on:

Follow Us
Brixton Crossfire 500XC

Brixton Crossfire 500XC : ऑस्ट्रेलिया  टू व्हीलर निर्माता कंपनी भारत में KAW वेलोस मोटर के साथ साझेदारी करके भारत में अपनी नई क्रॉसफायर 500XC बाइक 5.19 लाख रूपये को लॉन्च किया है. यह नई बाइक नियो  रेट्रो स्कैलम्बर तकनीक और डिजाइन के समान प्रस्तुत की गई है आए जान क्या है इसके नए फीचर्स और खूबी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Brixton Crossfire 500XC : डिजाइन और लुक

इस नई क्रॉसफायर 500XC बाइक के डिजाइन और लोक की बात करें तो रेट्रो स्कैलम्बर स्टाइल में इसको दिखाया गया है जिससे इसकी ऊंची माउंट बिग और फ्रेडर स्टडी वाइजर हेडलैंप आकर्षित दिखाई देती है अपने रेसिंग स्टाइल नंबर प्लेट और रेडिएटर गॉड्स इसके लोक को काफी दमदार और मस्कुलर बनाते हैं।

Brixton Crossfire 500XC : फीचर्स

इस बाइक में बाइक में आपको  काफी बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं जिसमें आपको ऑल एलईडी हेडलाइट  TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, स्पीड मीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, गैर पोजीशन इंडिकेटर, रीडिंग मोड्स , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फोन चार्ज और ऐसे कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं ।

Brixton Crossfire 500XC
Brixton Crossfire 500XC

Brixton Crossfire 500XC : सस्पेंशन और ब्रेक्स

इस क्रॉसफायर 500XC बाइक के सस्पेंशन की बात कर तो KYB अप-साइडडाउन फोर्क्स फ्रंट सस्पेंशन दिए गए हैं जबकि रियल में रिबाउंड एडजेस्टेबल मोनो शॉक सस्पेंशन दिया गया है यह सस्पेंशन हर रास्तों में आरामदायक रीडिंग का अनुभव देते हैं।

वहीं इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो फ्रंट में 320 मिमी के डिस्क ब्रेक और रियल में 240 मिमी के डिस्क ब्रेक दिए गए हैं साथ में इसमें J.Juan कंपनी के कैलिपर्स लगाए गए हैं जिसके साथ Bosch के डुएल चैनल ABS सिस्टम दिया गया है जिससे इसमें बेहतरीन एक्शन और सुरक्षा मिलती है।

Brixton Crossfire 500XC : इंजन और ट्रांसमिशन

इस नई क्रॉसफायर 500XC मैं 486cc का पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है ये इंजन 8,500rpm पर 47 bhp की पावर 6,750 rpm पर 43Nm की और टॉर्क जनरेट करता है  इसके साथ 6- स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है जो स्मूथ गियर शिफ्टिंग के साथ आता है।

Brixton Crossfire 500XC : कीमत

इस नई क्रॉसफायर 500XC कीमत की बात कर तो भारत में इसको लॉन्च करते ही इसकी कीमत भी रिवील कर दी गई है इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 5.19 लाख रूपये रखी गई है भारत में इसकी टक्कर सीधी सीधी Royal Enfield interceptor 650, Husqvarna Svartilen 401 जैसी सेगमेंट बाइक से होने वाली है।