Brixton Cromwell 1200: भारत में 7.84 लाख रूपये में लॉन्च!

By mayur dodke

Published on:

Follow Us
Brixton Cromwell 1200

Brixton Cromwell 1200 launch: ऑस्ट्रेलियाई टू व्हीलर निर्माता कंपनी अपनी नई बाइक Brixton Cromwell 1200 को भारत में लॉन्च किया है इस बाइक की भारत में एक्स शोरूम कीमत 7.84 लाख रूपये इतनी रखी गई है उसकी कीमत देखते हुए इसका लुक काफी अलग साबित होता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कितना लोग इसका साबित होता है उतना पावरफुल इंजन इसमें कंपनी ने दिया है इसमें आपको 1,222cc का इंजन दिया गया है जिसकी टॉप स्पीड 198 kmph इतनी दी गई है जान और क्या-क्या नीचे के फीचर्स दिए गए हैं ।

Brixton Cromwell 1200 : इंजन और ट्रांसमिशन

इस नई ब्रिक्सटन क्रॉमवेल 1200 मै आपको 1,222cc का लिक्विड  कुल्ड ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 82 bhp की पावर और 108 Nm की जनरेट करता है इसके साथ इसमें आपको 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है ब्रिकस्टेंट कंपनी दावा करती है कि इसकी टॉप स्पीड इस माइलेज में काफी बेहतरीन साबित होती है। इसके माइलेज की बात करें तो 25 kmpl तक इसकी माइलेज हो सकती है।

Brixton Cromwell 1200 : फीचर्स

इस नई ब्रिक्सटन क्रॉमवेल 1200 बाइक के फीचर्स की बात कर तो  फ्रंट और रियर दोनों तरफ एलईडी हेडलाइट दी गई है साथ में TFT डिस्प्ले कंसोल दिया गया है जिसके साथ इसमें सेफ्टी के लिए  ट्रेक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल दो रीडिंग मोड्स , ट्रेक्शन स्टेबिलिटी, ABS, और ऐसे कई बेहतरीन फीचर्स इसमें दिए गए हैं।

Brixton Cromwell 1200 : सस्पेंशन और ब्रेक्स

इस नई ब्रिक्सटन क्रॉमवेल 1200 सस्पेंशन की बात कर तो फ्रंट में इसमें 120mm केवाईबी टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिया है और पीछे की ओर प्रीलोड एडजेस्टेबल ट्विन शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है।

वहीं इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो आगे में 310mm के डिस्क ब्रेक और पीछे 260mm के डिस्क ब्रेक दिए गए हैं इसके साथ 18 इंच के फ्रंट एलॉय व्हील्स और 17 इंच के रियर रेयर स्पोक एलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

Brixton Cromwell 1200 : कीमत और लॉन्च

इस नई ब्रिक्सटन क्रॉमवेल 1200 बाइक के कीमत की बात कर तो भारत में 7.84 लाख रूपये एक्स शोरूम कीमत इसकी रखी गई है इसकी बिक्री 2025 के जनवरी से शुरू हो सकती है।