Maruti suzuki Alto 800 : मारुति सुजुकी की नई अल्टो 800 एक नई लुक और माय फीचर के साथ जल्दी ही लांच होने वाली है मारुति ने ऑल्टो का पहला जेनरेशन 2000 में लॉन्च किया था जनरेशन आते गए हैं कर को काफी लोगों ने अच्छा रिस्पांस दिया है इसके बाद मारुति कंपनी ने अपनी नई 2024 का एक नए जेनरेशन लॉन्च करने का विचार बनाया है क्या है इसके नए फीचर्स और लूप जानेंगे आगे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Maruti suzuki Alto 800 : इंजन और ट्रांसमिशन
इस नई मारुति सुजुकी अल्टो मैं 796cc का इंजन होने वाला है जो 3 सिलेंडर के साथ इनलाइन पेट्रोल इंजन होने वाला है यह इंजन 48 Bhp की पावर और 69Nm की टॉर्क जनरेट करके देता है मैं आपको 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलने वाला है वहीं इसके माइलेज की बात करें तो 22 kmpl तक ये कार को माइलेज देने वाली है।
Maruti suzuki Alto 800 : फीचर्स
इस नई Alto 800 के पिक फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको और पीछे दोनों तरफ हैलोजन हेडलाइट देखने को मिल सकते हैं इसके साथ अंदर में आपको नया 5-इंच का नया टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है।
इसके साथ इसमें आपको साउंड स्पीकर मिल सकते हैं की फीचर्स की बात करते इसमें लोग फ्यूल वार्निंग इंडिकेटर, ट्रिप मीटर, सीट बेल्ट वार्निंग, रियर पार्किंग सेंसर, और ब्रेकिंग के लिए ABS,EBD, और ऐसे कई शानदार फीचर्स इतने मिल सकते हैं।
Maruti suzuki Alto 800 : कीमत
इस नई Alto 800 कीमत की बात करें तो इसमें आपको तीन वेरिएंट देखने को मिलता है जिसमें बेस मॉडल अल्टो 800 STD कीमत लगभग 3.54 लाख रूपये शुरू होती है सेकंड वेरिएंट की कीमत 4.23 लाख रूपये से शुरू होती है वहीं इसके टॉप वैरियंट की कीमत Alto 800 VXI 4.43 लाख रूपये शुरू होती है।
Maruti suzuki Alto 800 : लॉन्च टाइम
इस नई अल्टो 800 लांचिंग की बात करें तो इस नई ऑटो 2025 तक लांच होने की उम्मीद है लेकिन अभी तक इसकी तारीख घोषित नहीं की गई है इसमें आपको 6 कलर ऑप्शन मिलेंगे जिसमें, व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे, मोजीटो ग्रीन , सरुलियन ब्लू और रेड कलर शामिल है।