KTM 1290 Super Adventure: 22 .74 लाख हुई लॉन्च!

By mayur dodke

Published on:

Follow Us
KTM 1290 Super Adventure

KTM 1290 Super Adventure: ऑस्ट्रेलिया की टू व्हीलर निर्माता कंपनी KTM आखिरकार अपनी एडवेंचर बाइक सुपर एडवेंचर 1290 को भारत में लॉन्च कर दिया है लॉन्च करते ही इसकी कीमत भी रिवील कर दी गई है जिसमें 22.74 लाख रुपए में इसका  एक्स शोरूम प्राइस रखा गया है .

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नई KTM 1290 सुपर एडवेंचर एस सेमी फेयर्ड डिजाइन रखी गई है जो वर्टिकल स्लिप LED हेडलाइट के साथ ऊपर की ओर एडजेस्टेबल की स्क्रीन के साथ आती है और क्या-क्या नए फीचर्स इसमें दिए गए हैं जानेंगे विस्तार से। 

KTM 1290 Super Adventure: इंजन

इस नई KTM 1290 सुपर एडवेंचर बाइक में आपको 1301 cc का ट्विंन सिंगल लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है ये इंजन  158 bhp की पावर रिड्यूस करता है और 138 Nm की टॉर्क जनरेट करता है इसके अंदर आपको स्लिप क्लच एसिस्ट और डायरेक्शन क्विक शिफ्ट 6-स्पीड गियर बॉक्स के साथ मिलता है। 

KTM 1290 Super Adventure : फीचर्स

इस केटीएम 1290 सुपर एडवेंचर बाइक में काफी फीचर्स दिए गए हैं जिसमें 7-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल है इसके साथ KTM कनेक्ट फीचर्स, टर्न बॉय टर्न नेविगेशन सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न इंडिकेटर, 4 रीडिंग मोड्स , ऑफ रोडिंग के लिए  ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल कंट्रोल, मोबाइल कनेक्टिविटी ऐसे कई बेहतरीन फीचर्स इसमें दिए गए हैं ।

स्मार्टफ़ोन के ऑफ़र

KTM 1290 Super Adventure : सस्पेंशन और ब्रेक्स

इस बाइक में आगे की ओर WP USD फॉक्स सस्पेंशन और पीछे की ओर PDS मोनो शॉक सस्पेंशन दिए गए हैं वही ब्रेकिंग के लिए इसमें 320mm के फ्रंट डिस्क ब्रेक और और पीछे की ओर 267mm के डिस्क ब्रेक दिए गए हैं साथ में डुएल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम सेफ्टी के लिए दिया गया है।