Royal Enfield Interceptor Bear 650 बाइक  5 नवंबर को होगी लॉन्च !

By mayur dodke

Published on:

Follow Us
Royal enfield interceptor bear 650

Royal Enfield Interceptor  Bear 650 :  रॉयल एनफील्ड अपनी अपकमिंग बाइक इंस्पेक्टर बियर 650 को 5 नवंबर में ग्लोबल लॉन्च करने वाली है जिसका टीजर हाली में रॉयल ने अपने  ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है जिसमें नजर आ रहा है कि डार्क ट्रैक पर चलाए जा रहा है  इस बाइक को ऑफ रोडिंग के लिए बनाया गया है इसमें काफी ज्यादा बेहतरीन लुक अपग्रेड फीचर्स आने वाले हैं

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Royal Enfield Interceptor Bear 650 : फीचर्स

इस न्यू बाइक काफी बेहतरीन फीचर्स आने वाले जिनकी जानकारी थोड़ी बहुत इसमें हमने दी है जिसमें आपको सबसे पहले सामने की ओर राउंड एलईडी हैडलाइन दिखने वाले हैं इसके साथ कंपैक्ट रियर डिजाइन में रूट्रो लुक वाले इंडिकेटर सिंगल पीस सेटअप सीट्स , डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल , स्पीड मॉनिटर, लेन असिस्टेंट, गूगल मैप्स, ABS, और 70 से और ज्यादा फीचर्स इसमें दिए गए हैं

Royal Enfield Interceptor Bear 650 : इंजन

इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 650 cc का पैरेलल ट्विन ऑयल कुल्ड इंजन देखने को मिल सकता है जो 47 bhp की मैक्सिमम पावर और 52 NM न्यूनतम टॉर्क जनरेट कर सकता है इसके अलावा इसमें 6- स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स देखने को मिलने वाला है इस बाइक में आपको सिंगल और डुएल टोन जैसे दो कलर ऑप्शन मिल सकते हैं

Royal Enfield Interceptor Bear 650 : खास क्यों है

रॉयल एनफील्ड नई इंस्पेक्टर बियर 650 मै इंस्पेक्टर बियर काफी अलग और यूनिक डिजाइन वाली बाइक है  खाली के साल दुनिया भर में clamber स्क्लैम्बर बाइक काफी डिमांड बढ़ती जा रही है

जिसको देखकर रॉयल एनफील्ड ने भी अपनी नई इंस्पेक्टर बियर 650 बाइक को ग्लोबल मार्केट में 5 नवंबर को लॉन्च करने जा रही है जहां से इस बाइक की कीमत और बाकी सारी चीज पता चलने वाली है इसके अलावा रॉयल एनफील्ड 4 नवंबर को इलेक्ट्रिक बाइक का भी अनाउंसमेंट करने वाली है