आखिरकार रेनो की अपनी हैंड मोड इलेक्ट्रिक बाइक पेश की 110 रेंज होंगी!

By mayur dodke

Published on:

Follow Us
Renault electric bike heritage spirit scrambler launched

Renault Electric bike launch : पेरिस इवेंट शो में Renault ने अपनी नई 4-इलेक्ट्रिक बाइक पेश की है जिसका नाम हेरिटेज स्पिरिट स्कैम्पबर नाम से इलेक्ट्रिक वर्जन में लिस्टिंग किया गया है इस नई  इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 23,340 (यूरो) यानी 21 लाख रूपये इसकी कीमत इंडिया में हो सकती है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Renault: हेरिटेज स्पिरिट स्कैम्पबर फीचर्स

इस नई बाइक में आपको एलईडी हेडलाइट और एलइडी डीआरएल देखने को मिलेंगे इसके अलावा इसमें राउंडेड  छोटे मिरर देखने को मिलेंगे नया हेंडलबार फ्यूल टैंक और उसके नीचे दिए आपको बैटरी का बड़ा सा बॉक्स दिखेगा इस बाइक की डिजाइन सिंपल लुक के साथ मस्कुलर दिखती है।

आगे मैं आपको 320mm डिस्क ब्रेक और पीछे साइड में 240mm के डिस्क ब्रेक मिलेंगे इसके सस्पेंशन की बात करें तो इसमें आगे USD टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और पीछे साइड में EMC मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है  वहीं अल्युमिनियम स्पोक व्हील दिए जाएंगे।

Renault: हेरिटेज स्पिरिट स्कैम्पबर रेंज

इस बाइक 4.8kWh बैटरी पैक दिया जाएगा जिससे 10 bhp की पावर और 280NM टॉर्क जनरेट करती है कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर तक रेंज देने में सक्षम होने वाली है। 

Renault: हेरिटेज स्पिरिट स्कैम्पबर लॉन्च डेट

ये लांचिंग की बात करें तो इसकी फिलहाल लॉन्चिंग 2025 के फरवरी महीने में हो सकती है लेकिन यह फिलहाल इंडिया कब लॉन्च होगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।

Renault: हेरिटेज स्पिरिट स्कैम्पबर वेरिएंट

इस हेरिटेज स्पिरिट स्कैम्पबर बाइक में आपको दो वेरिएंट मिलेंगे जो 16 वर्ष के लोगों या उससे अधिक व्यक्ति के लिए यूरोपीय कंट्री में AM ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पत्र होने उनके लिए यह एक ऑप्शन रखा गया है उसकी न्यूनतम स्पीड 45 kmph इतनी सीमित है और जिसमें का स्टैंडर्ड वेरिएंट जो 99 kmph न्यूनतम स्पीड होने वाली है।