Realme GT 6T सबसे सस्ता फोन लॉन्च किया साथ में 5500 mAh बैटरी साथ और फीचर दिए गए हैं

By mayur dodke

Updated on:

Follow Us
Realme GT 6T Phone Launching date in 2024

Realme GT 6T : realme स्मार्टफोन आए दिन भारत में काफी ज्यादा  पॉपुलर हो रहे हैं दिन-ब-दिन इस फोन की काफी डिमांड भारत में बढ़ती जा रही है इसको देखते हुए realme अपने एक नया फोन GT 6T इस Phone को भारत में 28 मई लॉन्च करने का मन बनाया है.  यह फोन काफी बजट फ्रेंडली और सस्ता फोन होने वाला है . बात करें इसके बड़े कुछ फीचर्स की तो इसमें Snapdragon 7+Gen 3 processor रहने वाला है  realme GT 6T  phone बाकी के फीचर्स आगे जानेंगे

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Realme GT 6T Phone specifications

चलिए बात करें इस फोन स्पेसिफिकेशन के बारे में तो इस फोन में  Qualcomm Snapdragon 7 +Gen 3 processor मिलने वाला है यह प्रोसेसर इतना फास्ट है कि इसमें आपको आराम से गेमिंग ट्यून किया जा सकता है.  इस फोन में और 6.78 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिलने वाला है. जोकि रेजोल्यूशन (1,264×2,780 ) पिक्सल रहने वाला है LTPO AMOLED Curved डिस्प्ले के साथ रिफ्रेश रेट 1Hz  से 120Hz के बीच रहने वाला है इसमें आपको ब्राइटनेस के लिए 1,000 की पिक ब्राइटनेस मिलने वाला है

जिससे आंखों पर ज्यादा ब्राइटनेस का प्रभाव नहीं दिखने मिलने वाला है. कंपनी यह दावा करती है कि Realme GT 6T Phone जो ब्राइटनेस पिक मौजूद है वो 6 हजार जा सकती है ऐसा ऑफर करती है यह फोन ड्यूल सिम में मार्केट में आने वाला है जो कि दोनों  नैनो स्लॉट में आने वाले हैं

realme GT 6T Phone Android 14 चलने वाला है जो की OS रहने वाला है इसमें UI 5 लेयर रहने वाली है इस फोन में एंड्रॉयड के लिए अपडेट और वारंटी 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट दी गई है  इनमें अन्य कहीं फीचर्स भी दिए हैं जैसे की 5G,4G , LTE,Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4 , GPS और USB type – C  अपने फीचर्स इस फोन में मिलने वाले हैं

Realme GT 6T Phone storage device Ram specifications

Realme GT 6T Phone के रैम और स्टोरेज की बात करें तो इस फोन में चार स्टोरेज ऑप्शन मिलने वाले हैं साथ में ही रैम के तीन ऑप्शन मिलने वाले हैं. जिसमें पहले 8GB Ram+128GB storage मिलने वाला है वहीं इसके दूसरे ऑप्शन में 8GB+ 256GB वहीं तीसरे वेरिएंट में 12GB+256GB वहीं इसके लास्ट चौथा ऑप्शन में 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट मिलने वाले हैं

BrandRealme
ManufacturerRealme
LAUNCH2024, May 28
SIMDual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
DISPLAYLTPO AMOLED, 1B colors, 120Hz, HDR, 1000 nits (typ), 1600 nits (HBM), 6000 nits (peak)
Size6.78 inches, 111.7 cm2 (~91.8% screen-to-body ratio)
OSAndroid 14, Realme UI 5.0
ChipsetQualcomm SM7675 Snapdragon 7+ Gen 3 (4 nm)
MEMORY128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM
MAIN CAMERA50 MP, f/1.9, 26mm (wide), 1/1.95″, PDAF, OIS 8 MP, f/2.2, 16mm, 112˚ (ultrawide), 1/4.0″, 1.12µm
SELFIE CAMERA32 MP, f/2.5, 21mm (wide), 1/2.74″
ColorsFluid Silver, Razor Green
BATTERY5500 mAh, non-removable
Charging120W wired, 1-50% in 10 min (advertised)

Realme GT 6T Phone Pricing in india

जैसे कि इस फोन के चार वेरिएंट रियलमी ने पेश किए गए जिसके हिसाब से इनकी कीमत है भारत में तय की गई है 1 )8GB+128GB वेरिएंट की कीमत ₹ 30,999 रुपए
2) 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत ₹ 32,999 रुपए
3) 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत ₹ 35,999 रुपए
4) 12GB+ 512 GB बेरिंग की कीमत  ₹ 39,999 रुपए

Realme GT 6T Phone Camera Features

Realme GT 6T Phone के कैमरा में ड्यूल कैमरा फीचर्स दिया है  जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल जोकी Sony LYT -600 सेंसेरलेस दिया है. जिससे इस फोन की तगड़ी फोटो निकलती है साथ में ही ऑप्टिकल इमेज कैप्चर और स्टेबलाइजेशन जैसे फीचर्स को भी सपोर्ट करता है .

इसके अलावा इसमें आपको सेकेंडरी कैमरा में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस। कैमरा मिलने वाला है साथ में ही वीडियो रिकॉर्डिंग मिलने वाली है बात कर इस फोन के फ्रंट कैमरे की तो फ्रंट कैमरे में 32 मेगापिक्सल Sony IMX615  लैंसेज यह भी कैमरा रहने वाला है. इसमें आपको वीडियो कॉलिंग ऑप्शन दिया गया है.

Realme GT 6T Phone battery chargers function

जैसे की फोन में बैटरी के लिए तगड़ा बैटरी बैकअप Realme ने इस फोन में दिया है इस फोन की बैटरी 5, 500mAh दी गई है साथ में ही 120W सुपर चार्जिंग सपोर्ट जिससे 10 या 15 मिनट के अंदर ये फोन फुल चार्ज हो जाएगा. इस फोन की बैटरी काफी पावरफुल है जिससे कम से कम 20 घंटे तक आराम से काम किया जा सकता है

Realme GT 6T Phone Colors options

Realme  ने फिलहाल इस फोन में दो ही कलर ऑप्शन दिए गए हैं कंपनी ने बताया है कि  आगे इसमें आप कई कलर ऑप्शन मिलने वाले हैं फिलहाल दोही कलर दिए गए हैं  Fluid Silver, Razor Green, यह दो ही ऑप्शन फिलहाल दिए गए हैं

Realme GT 6T Phone Launching date india

जैसे कि इस फोन की लॉन्चिंग डेट 28 मई को की गई है यह फोन सेल होने के लिए 28 मई के दोपहर 12: 00 बजे से शुरू की जाने वाली है जो की लाइव यह सेल दोपहर के 2:00 बजे तक ही रहने वाला है  जिस किसी को यह फोन लेने के लिए इच्छुकता है वह  e- commerce website Amazon  होने वाली है

साथ में ही Realme की ऑफिशल वेबसाइट पर ही इसकी सेल होने वाली है इस फोन के लिए सभी बैंकों के क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड पर काफी बड़ा डिस्काउंट मिलने वाला है जहां तक सूत्रों से पता चला है कि इस फोन के लिए कम से कम 6,000 रुपए तक छूट मिलने वाली है

इसकी कीमत और उपलब्धि में Realme GT 6T और Realme GT Neo 6 SE में कोई अंतर है?

Realme GT 6T और Realme GT Neo 6 SE दोनों में कुछ अंतर हैं। यहाँ कुछ मुख्य अंतर दिए गए हैं:

1)रैम (RAM):

  1. Realme GT Neo 6 SE: 16GB रैम
  2. Realme GT 6T: 12GB रैम

      2) चार्जिंग की तरह:

  1. Realme GT Neo 6 SE: 100W तक की चार्जिंग का समर्थन करता है
  2. Realme GT 6T: 120W तक की चार्जिंग का समर्थन करता है

निष्कर्ष

आशा करता हूं की आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो अगर आपको Realme GT G6  इस phones रिलेटेड कोई भी query या questions  हो तो आप हमें हमारी इस tazatech.in  इस वेबसाइट पर आकर संपर्क कर सकते हैं . अगर आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में Share करो और like comment  करके हमसे कुछ भी फोन रिलेटेड question  हो तो हमें पूछ सकते हो