यामाहा कंपनी ने अपनी नई Aerox 155 वीरेंद्र को लांच किया है क्या है इसके फीचर्स और कीमत
इस नई Aerox 155 मैं तीन नए वेरिएंट जो एस, मॉन्सटर एनर्जी और मोटोजीपी वेरिएंट के साथ लॉन्च हुए हैं
वेरिएंट
इस नई वेरिएंट स्कूटर की कीमत 1.48 लाख रूपये से 1.51 लाख रूपये तक जाती है
कीमत
इस नई स्कूटर मैं 155cc का लिक्विड कूल्ड 4- स्ट्रोक एसओएचसी 4- वाल्व इंजन दिया हैं.जो 15पीएस की पावर और 13.9एनएम टॉर्क जनरेट करता है.
इंजन
इस नई स्कूटर मैं फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिया है जबकि रियल में यूनिट स्विंग सस्पेंशन दिया है
सस्पेंशन
इस नई स्कूटर में फ्रंट व्हील बेस में 230एमएम का डिस ब्रेक और रियर मैं 130 एमएम का ड्रम ब्रेक दिया है
ब्रेक्स
इस नई स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मल्टी फंक्शन स्विच, 14 इंच एलॉय व्हील्स एलईडी हेडलाइट, एलइडी टैल लाइट जैसे फीचर्स दिए हैं
फीचर्स
इस नई स्कूटर में चार कलर दिया है जिसमें मैटेलिक ब्लैक, रेसिंग ब्लू, सिल्वर और ग्रे वर्मिलियन कलर दिए हैं
कलर्स
इस नई Yamaha Aerox 155 स्कूटर सीधी टक्कर इंप्रीलिया एसएक्सआर 160, वेस्पा एसएक्सएल 125,और ओला S1 प्रो से दिखने वाली है
कंपैरिजन