IQOO Z9s Series Launch: जैसे कि दोस्तों भारत में IQOO कंपनी ने अपने दो नए तगड़े स्मार्टफोन को लॉन्च किया है जिसमें कई दमदार फीचर्स दिया है इस नई दो स्मार्टफोन सीरीज में iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro इस दोनों स्मार्टफोन में में तगड़े फीचर्स दिए गए जिसमें 5,500 mAh तगड़ी बैटरी और 50 मेगापिक्सल का कैमरा, आए जाने और क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं इस फोन में
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!iQOO Z9s और iQOO Z9 Pro के स्पेसिफिकेशन
दोनों ही स्मार्टफोन में 6.77- इंच डिस्प्ले दिया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है इसमें Pro वेरिएंट में 45 Nits की पिक ब्राइटनेस दी गई है . जबकि इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में 1800 Nits की पिक ब्राइटनेस दी गई है वहीं इसके प्रोसेसर की बात करें तो आईक्यूओओ Z9s मैं Media Tek Dimensity 7300 का प्रोसेसर दिया है
वही दोस्तों इसकेआईक्यूओओ Z9s Pro वेरिएंट में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 का processor दिया है वही दोनों स्मार्टफोन में Android 14 पर बेस्ड Funtounch OS 14 के साथ आने वाला है
कैमरा फीचर्स
वही दोस्तों इसकेआईक्यूओओ Z9s वेरिएंट की कैमरे बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा दिया है वहीं इसके Pro वेरिएंट की बात करें तो उसमें भी 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा दिया है वही दोस्तों दोनों स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरे में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया है
सिक्योरिटी फीचर्स
कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है इसके अलावा इस स्मार्टफोन में IP64 रेटिंग के साथ दिया है जिससे यह दोनों स्मार्टफोन धूल और पानी से सुरक्षित हैं
बैटरी फीचर्स
जैसे कि दोस्तों इस दोनों स्मार्टफोन में समान बैटरी दी गई है इसमें आपको5,500mAh अच्छी तगड़ी बैटरी मिलती है लेकिन इसमें पावर चार्जिंग में थोड़े बादल इसमें आपको स्टैंडर्ड वेरिएंट Z9s में 44W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है जबकि इसके Z9s Pro वेरिएंट में 80W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है
रैम और क़ीमत
आईक्यूओओ Z9s मैं तीन कॉन्फिग्रेशन वेरिएंट दिए गए हैं जिसमें 8GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए दी है. वही 8GB रैम+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए दी है. जबकि इसके टॉप और तीसरे वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए दी है जिसमें 12GB रैम विकल्प मिलता है
यह दोस्तों इसके आईक्यूओओ Z9s Pro बात करें तो इसमें भी तीन वेरिएंट दिए गए हैं 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 24,999 दी है . 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 26,999 दी है वहीं इसके आखरी और टॉप वैरियंट की कीमत 28,999 रुपए दी है इसमें भी 12GB रैम विकल्प दिया गया है इन दोनों स्मार्टफोन को Amazon और iQOO.Com शेख खरीद सकते हैं
निष्कर्ष
आईक्यूओओ Z9s और आईक्यूओओ Z9s Pro इस दोनों दमदार स्मार्टफोन के फीचर्स और बैटरी और उनके कमरे की क्लीयार्टी इन दोनों स्मार्टफोन को अलग ही बनाती है यदि आप ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में जिसमें दमदार परफॉर्मेंस और अच्छे तगड़े फीचर्स हो तो iQOO Z9s series के बारे में एक बार सोच सकते हैं यह आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है
iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro FAQ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
1 आईक्यूओओ Z9s और iQOO Z9s Pro क्या अंतर है ?
आईक्यूओओ Z9s औरआईक्यूओओ Z9s Pro मुख्य अंतर यह है कि प्रोसेसर कैमरा और चार्जिंग स्पीड मैं हैं. आईक्यूओओ Z9s मैं Media Tek Dimensity 7300 प्रोसेसर और 44W चार्जिंग सपोर्ट है जबकिआईक्यूओओ Z9s मैं Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर और 80W चार्जिंग सपोर्ट दिया है कैमरे मैं भी अंतर है जो की आईक्यूओओ Z9s मै 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है और आईक्यूओओ Z9s 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा दिया है
2 क्या आईक्यूओओ Z9s और iQOO Z9s Pro मैं 5G सपोर्ट है ?
हां, बिल्कुल दोनों ही स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट दिया है जो इन स्मार्टफोन में इंटरनेट तेज स्पीड देता है
3आईक्यूओओ Z9s और iQOO Z9s Pro बैटरी कितनी दी गई है ?
दोनों स्मार्टफोन में 5,500 mAh बैटरी दी गई है iQOO Z9s मैं 44W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है जबकिआईक्यूओओ Z9s Pro मैं 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है
4 क्या iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro वाटर और रेजिस्टेंस दिया है?
हां, दोनों स्मार्टफोन में IP64 रेटिंग के साथ आते हैं जो इन्हें धूल और पानी से सुरक्षित रखते हैं
5आईक्यूओओ Z9s और iQOO Z9s Pro रैम और स्टोरेज का आप्शन कितना दिया है ?
• 8GBरैम+128GB स्टोरेज
• 8GB रैम+256GB स्टोरेज
• 12GB रैम+256GB स्टोरेज
6 आईक्यूओओ Z9s और iQOO Z9s Pro की कीमत कितनी है ?
आईक्यूओओ Z9s की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है जबकि आईक्यूओओ Z9s Pro वाले की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये इतनी है
7 इन स्मार्टफोन को कहां से खरीदा जा सकता है ?
यूजर्स आईक्यूओओ Z9s औरआईक्यूओओ Z9s Pro को Amazon और iQOO.com के ऑफीशियली वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है