Honda Amaz launch soon: भारत में होंडा की नई लग्जरी सेडान अमेज जे एक नए लुक के साथ पेश होने वाली है जिसमें इसकी कीमत 6.62 लाख रूपये शुरू होने वाली है अब तक के होंडा ने 5 लाख यूनिट की सील कर चुकी है
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इसके सफलता देखने के बाद उन्होंने इस नए लुक के साथ फिर से मार्केट में उतारने का मन बनाया है इसमें आपको 1.2 लीटर i -VTEC पेट्रोल इंजन मिलने वाला है जिसके साथ इसकी माइलेज 24 kmpl तक होने वाली है और क्या-क्या नए फीचर्स इसमें
Honda Amaze : इंजन ऑप्शन
इस नई New Honda Amaze में 1.2 लीटर का i-VTEC पेट्रोल इंजन किया है जो 90 bhp की पावर और 110Nm क पिक टॉर्क जनरेट करता है वहीं इस मै नया इंजन 1.5 लीटर i-DTEC डीजल इंजन दिया है जो 100 bhp की पावर और 200 Nm टॉर्क जनरेट करता है इस अमेज में मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है
Honda Amaze फीचर्स
new Honda Amaze इसमें चार वेरिएंट दिए हैं जो E,S,V, और VX ये चार वेरिएंट होने वाले हैंडिजाइन की बात करें तो इसमें आपको प्रोजेक्टर एलइडी हेडलैंप , रिवाइज फ्रंट बंपर ट्विडस ग्रील क्रॉस राउंड देखने को मिल सकता है इसके अलावा नेचर फ्रंट फोग लाइट डीआरएल और ऐसे कई सारे फीचर्स इसमें मिलने वाले हैं
Honda Amaze : कलर ऑप्शन
इस नई Honda अमेज टोटल 5 कलर्स मिलने वाले हैं जिसमें व्हाइट, प्लैटिनम, पर्पल गोल्डन ब्राउन मैटेलिक, लूनर सिल्वर, मॉडल स्टिल मैटेलिक, और मैटेलिक रेडिएट रेट, इसके अलावा में आपको ORVM और 15 इंच एलॉय व्हील मिलने वाले हैं
Honda Amaze : कीमत और माइलेज
इस नई Honda Amaze की कीमत की बात करें तो भारत में एक्स शोरूम कीमत 6.62 से 11.26 लाख रूपये तक आती है इसके अलावा इसमें आपको 24.7 kmpl का माइलेज और सिटी में 21kmpl का माइलेज देती है